Question :

राज्य सभा हेतु हरियाणा से कितने सदस्य चुने जाते हैं?


A) 5
B) 8
C) 6
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


राज्य सभा हेतु हरियाणा से 5 सदस्य चुने जाते हैं। राज्य सभा संसद का उच्च सदन होता है, जबकि लोक सभा निम्न सदन। संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार-राज्य सभा सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है, जिनमें 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं और 238 सदस्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होते हैं। वर्तमान में राज्य सभा सदस्यों की कुल संख्या 245 है।


Related Questions - 1


‘महाभारत’ की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?


A) सरस्वाती नदी के किनारे
B) बाणगंगा नदी के किनारे
C) सरयू नदी के किनारे
D) गंगा नदी के किनारे

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?

 

पत्र/पत्रिका           प्रकाशक/सम्पादक 


A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा

View Answer

Related Questions - 3


नवयुवक सभा, रेवाड़ी के संस्थापक कौन थे?


A) बनारसी दास
B) मानसिंह
C) देवीदयाल
D) बदलुराम

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018 में राज्य में नगरपालिका परिषदों की संख्या कितनी हैं?


A) 21
B) 29
C) 46
D) 36

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii)  2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer