Question :

राज्य सभा हेतु हरियाणा से कितने सदस्य चुने जाते हैं?


A) 5
B) 8
C) 6
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


राज्य सभा हेतु हरियाणा से 5 सदस्य चुने जाते हैं। राज्य सभा संसद का उच्च सदन होता है, जबकि लोक सभा निम्न सदन। संविधान के अनुच्छेद 80 के अनुसार-राज्य सभा सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है, जिनमें 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं और 238 सदस्य राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि होते हैं। वर्तमान में राज्य सभा सदस्यों की कुल संख्या 245 है।


Related Questions - 1


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 2


किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मुत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?


A) मेघदूतम्
B) हर्षचरितम्
C) मालविकाग्निमित्रम्
D) राजतरंगिणी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा का कौन-सा वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?


A) राव तुलाराम
B) विक्रम सिंह
C) राव कृष्ण गोपाल
D) रामेश्वर दयाल

View Answer

Related Questions - 4


छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में पहली सेब मण्डी कहाँ खुली है?


A) रोहतक
B) पंचकूला
C) सोनीपत
D) करनाल

View Answer