किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मुत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?
A) मेघदूतम्
B) हर्षचरितम्
C) मालविकाग्निमित्रम्
D) राजतरंगिणी
Answer : B
Description :
प्रभाकरवर्द्धन थानेश्वर का राजा था, जो पुष्यभूति वंश का था। यह छठी शताब्दी के अंत में राज करता था। अपने पड़ोसी राज्यों, मालवा, उत्तर-पश्चिमी पंजाब के हुणों तथा गुर्जरों के साथ युद्ध करके प्रभाकरवर्द्धन ने काफी प्रतिष्ठा अर्जित की थी। इसकी मृत्यु 604 ई. में हो गई। हर्षचरितम में यह उल्लेखित है कि इनकी पत्नी यशोमती ने भी अपने पति की चीता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई थी।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बसहणवास एवं नौरंगाबाद | (i) महात्मा बुद्ध की मूर्तियाँ |
| B. अग्रोहा | (ii) सूर्यदेव की मूर्ति |
| C. फिजिलपुर | (iii) विष्णु की मूर्ति |
| D. पलवल, फरीदाबाद | (iv) यक्ष-यक्षिणी की मूर्ति |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 2
कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?
A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में
Related Questions - 3
सुमेलित करें
|
सूची-। (रियासत) |
सूची-।। (प्रशासक) |
| A. बल्लभगढ़ | (i) अब्दुर्रहमान खाँ |
| B. झज्जर | (ii) नाहर सिंह |
| C. राणिया | (iii) नूर समन्द खाँ |
| D. रेवाड़ी | (iv) तुलाराम |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?
A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं
Related Questions - 5
जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?
A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला