Question :

नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई हैं?


A) स्टैब प्रणाली
B) स्लैब प्रणाली
C) क्लैब प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश में नलकूपों की गहराई के आधार पर स्लैब प्रणाली लागू है। इस प्रणाली के तहत उपभोक्ता को बिजली उपभोग में कुछ यूनिट तक उपभोग करने पर छूट प्रदान की जाती है। 100 यूनिट तक के लिए 2.98-4.75 पैसे तक शुल्क लगता है। इसी प्रकार यह रेट बढ़ता जाएगा।


Related Questions - 1


राष्ट्रभाषा हिन्दी का जन्म कौन-सी बोली से हुआ है?


A) रेवाड़ी
B) राजस्थानी
C) हरियाणवी बोली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गुजरी महल (हिसार)  (i) फिरोजशाह तुगलक
 B. जलमहल  (ii) शाह कूली खाँ
 C. शीशमहल  (iii) फ़ौजदार खाँ
 D. गोपालगिरि का दुर्ग  (iv) बलबन

 

कूट :  A  B  C  D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iii) (iv)
D) (iii) (ii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


भौगोलिक दृष्टि से हरियाणा को तीन इकाईयों में बाँटा गया है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) हरियाणा
D) भट्टियाना

View Answer

Related Questions - 5


राष्ट्रीय राजमार्ग-71B किससे किसको जोड़ता है?


A) अम्बाला-हरिद्वार
B) रेवाड़ी-पलवल
C) यमुनानगर-पौण्टा साहिब
D) पिंजौर-स्वारघाट

View Answer