ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है?
A) कुरुक्षेत्र
B) राजपुरी
C) प्रताप गेट
D) इनमे से कोई नहीं
Answer : A
Description :
ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थल कुरुक्षेत्र में थानेसर सिटी स्टेशन के समीप स्थित है इस तीर्थ को कुरुक्षेत्र सरोवर भी कहते हैं। इस तीर्थ को वामनपुराण में बहुत ही पवित्र बताया गया है, इस सरोवर को राजा कुरु ने खोदवाया था। सूर्यग्रहण के अवसर पर देश विदेश के विभिन्न भागों से लोग यहाँ आकर पवित्र जल में स्नान करते हैं।
Related Questions - 1
हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?
A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट
Related Questions - 2
कुरुक्षेत्र जिले का सबसे पुरानी नगरपालिका का नाम बताइए जिसकी स्थापना 1867 में की गई थी?
A) लाड़वा
B) शाहबाद
C) यमुनानगर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः
A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं