Question :

ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र
B) राजपुरी
C) प्रताप गेट
D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

Description :


ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थल कुरुक्षेत्र में थानेसर सिटी स्टेशन के समीप स्थित है इस तीर्थ को कुरुक्षेत्र सरोवर भी कहते हैं। इस तीर्थ को वामनपुराण में बहुत ही पवित्र बताया गया है, इस सरोवर को राजा कुरु ने खोदवाया था। सूर्यग्रहण के अवसर पर देश विदेश के विभिन्न भागों से लोग यहाँ आकर पवित्र जल में स्नान करते हैं।


Related Questions - 1


पूरे देश के ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति करने के लिए हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सी योजना शुरु की गई है?


A) सौभाग्य योजना
B) ग्रामीण विद्युत योजना
C) स्वंय सिद्धा योजना
D) नेहरु योजना

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सी नदी पंजाब के संगरुर में घग्घर नदी में मिल जाती है?


A) साहिबी नदी
B) सरस्वती नदी
C) इन्दौरी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer

Related Questions - 3


दिल्ली दरवाजा और शीशमहल किस नगर की दर्शनीय पुरानी इमारतें हैं?


A) अम्बाला
B) फर्रुखनगर
C) रोहतक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


टांगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदीं है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 5


बाबा कमली वाले का डेरा कहाँ और किसके द्वारा स्थापित किया गया?


A) कुरुक्षेत्र, स्वामी सहजानंद
B) अम्बाला, स्वामी अग्निवेश
C) जींद, स्वामी योगेशानंद
D) कुरेक्षेत्र, स्वामी विशुद्धनन्द

View Answer