Question :

ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र
B) राजपुरी
C) प्रताप गेट
D) इनमे से कोई नहीं

Answer : A

Description :


ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थल कुरुक्षेत्र में थानेसर सिटी स्टेशन के समीप स्थित है इस तीर्थ को कुरुक्षेत्र सरोवर भी कहते हैं। इस तीर्थ को वामनपुराण में बहुत ही पवित्र बताया गया है, इस सरोवर को राजा कुरु ने खोदवाया था। सूर्यग्रहण के अवसर पर देश विदेश के विभिन्न भागों से लोग यहाँ आकर पवित्र जल में स्नान करते हैं।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?


A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है?


A) बहादुरगढ़
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 128
B) 130
C) 125
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-


A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला

View Answer