Question :

हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः


A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’

Answer : B

Description :


हरियाणा प्रदेश का अक्षांशीय विस्तार 27ᵒ 39’ उत्तरी अक्षांय से 30ᵒ 55’ उत्तरी अक्षांश के मध्य पाया जाता है। इस अक्षांशीय विस्तार के अंतर्गत हरियाणा का 33212 वर्ग किमी. क्षेत्रफल विस्तृत है तथा क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से यह हरियाणा का 21वाँ बड़ा राज्य है। इसका देशांतरीय विस्तार 74ᵒ 26’ पूर्वी देशांतर से  77ᵒ 36’ पूर्वी देशांतर तक पाया जाता है।


Related Questions - 1


बाराखम्बा छतरी अवस्थित हैः


A) होडल में
B) करनाल में
C) रेवाड़ी में
D) कैथल में

View Answer

Related Questions - 2


सढ़ौरा नामक प्रसिद्ध कस्बा किस जिले के अंतर्गत आता है?


A) अम्बाला
B) यमुनानगर
C) भिवानी
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-2 को बल्लभगढ़ से उत्तर प्रदेश की सीमा को कितने मार्गो से बनाया गया है?


A) चार
B) तीन
C) दो
D) एक भी नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी नदी हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?


A) यमुना
B) मारकण्डा
C) घग्घर
D) सतलज

View Answer

Related Questions - 5


बरवाला लिंक की जल भमता है।


A) 1,400 क्यूसेक
B) 1,700 क्यूसेक
C) 2,100 क्यूसेक
D) 2,400 क्यूसेक

View Answer