Question :

‘संत गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?


A) प्रेम नगर (रोहतक)
B) छुड़ानी (झज्जर)
C) सुखराली (गुड़गाँव)
D) महेन्द्रगढ़

Answer : B

Description :


 सन्त गरीबदास का जन्म 1717 में हरियाणा के झज्जर जिले के छुड़ानी ग्राम में हुआ। इन्होंने 24000 शब्दों का एक ग्रन्थ लिखा, जिसे गरीबदास ग्रन्थ कहते हैं। ये एक आध्यात्मिक सुधारक थे। गरीबदास कबीर पन्थी सन्त थे।


Related Questions - 1


हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ कहाँ तक जाता है?


A) सहारनपुर (उत्तर प्रदेश)
B) मेरठ
C) देवबंद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?


A) 1000 फीट
B) 1500 फीट
C) 2000 फीट
D) 2500 फीट

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?


A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में गणेश चतुर्थीं कब मनाई जाती है?


A) भाद्रपद शुल्क चतुर्थी
B) कार्तिक अमावस्या
C) भाद्रपद अष्टमी
D) चैत्र सुदी अष्टमी

View Answer