Question :

‘संत गरीबदास’ का जन्म हरियाणा में कहाँ हुआ था?


A) प्रेम नगर (रोहतक)
B) छुड़ानी (झज्जर)
C) सुखराली (गुड़गाँव)
D) महेन्द्रगढ़

Answer : B

Description :


 सन्त गरीबदास का जन्म 1717 में हरियाणा के झज्जर जिले के छुड़ानी ग्राम में हुआ। इन्होंने 24000 शब्दों का एक ग्रन्थ लिखा, जिसे गरीबदास ग्रन्थ कहते हैं। ये एक आध्यात्मिक सुधारक थे। गरीबदास कबीर पन्थी सन्त थे।


Related Questions - 1


बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

View Answer

Related Questions - 2


जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तर पर कितनी राशि दी जाती है?


A) 25 हजार
B) 50 हजार
C) 75 हजार
D) 1 लाख

View Answer

Related Questions - 3


‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?


A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में सड़कों की सबसे कम लम्बाई किस जिले में है?           


A) भिवानी
B) रोहतक
C) पंचूला
D) यमुनानगर

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली को कब बनाया गया?


A) 15 अगस्त, 1994 को
B) 24 अप्रैल, 1994 को
C) 14 अगस्त, 1996 को
D) 16 फरवरी, 1995 को

View Answer