उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
हरियाणा प्रदेश ‘उद्योग और कृषि’ के क्षेत्र में भारत में अग्रणी राज्य है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, कुंडली, सोनीपत एवं पानीपत आदि में सर्वाधिक अग्रणी उद्योगों का विकास हो चुका है। इसी प्रकार हरियाणा ‘बासमती’ चावल के अकेले 60% को उत्पादित कर जहाँ भारत में अग्रणी है वहीं गेहूँ, चना, सरसो, सब्जी, दूध, अण्डे एवं दूध से बने पनीर एवं घी आदि को उत्पादित कर भारत में अग्रणी स्थान रखता है।
Related Questions - 1
जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में
Related Questions - 2
कर्णझील तथा ऑफिस नामक पर्यटक स्थल प्रदेश के किस जिले में स्थित है?
A) जिला पानीपत
B) जिल करनाल
C) जिला सोनीपत
D) जिला रेवाड़ी
Related Questions - 3
‘अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ में किस तीर्थ की महिमा का बखान किया गया है?
A) सोम तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ढूण्डु तीर्थ
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. दुर्गाष्टमी पर्व | (i) चैत्र कृष्ण पक्ष अष्टमी |
B. तीज पर्व | (ii) श्रावण शुल्क तृतीया |
C. शीतला अष्टमी पर्व | (iii) चैत्र सुदी अष्टमी |
D. रामनवमी पर्व | (iv) चैत्र शुल्क पक्ष नवमी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (iii) (ii)
Related Questions - 5
प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?
A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में