उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
हरियाणा प्रदेश ‘उद्योग और कृषि’ के क्षेत्र में भारत में अग्रणी राज्य है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, कुंडली, सोनीपत एवं पानीपत आदि में सर्वाधिक अग्रणी उद्योगों का विकास हो चुका है। इसी प्रकार हरियाणा ‘बासमती’ चावल के अकेले 60% को उत्पादित कर जहाँ भारत में अग्रणी है वहीं गेहूँ, चना, सरसो, सब्जी, दूध, अण्डे एवं दूध से बने पनीर एवं घी आदि को उत्पादित कर भारत में अग्रणी स्थान रखता है।
Related Questions - 1
हरियाणा प्रदेश में एक सदनीय विधान मंडल, विधान सभा है, उसके सदस्यों की संख्या कितनी हैं?
A) 90
B) 100
C) 80
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?
(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)
Related Questions - 3
फरीदाबाद एवं हिसार में कितने विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई थी?
A) चार
B) दो
C) एक
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
पेहोवा से प्राप्त किसके अभिलेख से ज्ञात होता है कि पेहोवा घोड़ों के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था?
A) पृथ्वीराज द्वितीय
B) भोजदेव
C) विग्रहराज
D) सम्राट अशोक