Question :
A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?
A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
हरियाणा प्रदेश ‘उद्योग और कृषि’ के क्षेत्र में भारत में अग्रणी राज्य है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, कुंडली, सोनीपत एवं पानीपत आदि में सर्वाधिक अग्रणी उद्योगों का विकास हो चुका है। इसी प्रकार हरियाणा ‘बासमती’ चावल के अकेले 60% को उत्पादित कर जहाँ भारत में अग्रणी है वहीं गेहूँ, चना, सरसो, सब्जी, दूध, अण्डे एवं दूध से बने पनीर एवं घी आदि को उत्पादित कर भारत में अग्रणी स्थान रखता है।
Related Questions - 1
खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?
A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में
Related Questions - 2
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख | (i) टोपरा |
B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ | (ii) रोहतक |
C. कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के सिक्के | (iii) मीताथल |
D. विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख | (iii) हाँसी |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।
Related Questions - 4
प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?
A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652
Related Questions - 5
‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द