Question :

उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?


A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश ‘उद्योग और कृषि’ के क्षेत्र में भारत में अग्रणी राज्य है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, कुंडली, सोनीपत एवं पानीपत आदि में सर्वाधिक अग्रणी उद्योगों का विकास हो चुका है। इसी प्रकार हरियाणा ‘बासमती’ चावल के अकेले 60% को उत्पादित कर जहाँ भारत में अग्रणी है वहीं गेहूँ, चना, सरसो, सब्जी, दूध, अण्डे एवं दूध से बने पनीर एवं घी आदि को उत्पादित कर भारत में अग्रणी स्थान रखता है।


Related Questions - 1


हरियाणा से कितने खिलाड़ियों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता है?


A) 6
B) 7
C) 8
D) 9

View Answer

Related Questions - 2


सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)

View Answer

Related Questions - 3


‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?


A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश

View Answer

Related Questions - 4


1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?


A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पॉल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल

View Answer