Question :

उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?


A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश ‘उद्योग और कृषि’ के क्षेत्र में भारत में अग्रणी राज्य है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, कुंडली, सोनीपत एवं पानीपत आदि में सर्वाधिक अग्रणी उद्योगों का विकास हो चुका है। इसी प्रकार हरियाणा ‘बासमती’ चावल के अकेले 60% को उत्पादित कर जहाँ भारत में अग्रणी है वहीं गेहूँ, चना, सरसो, सब्जी, दूध, अण्डे एवं दूध से बने पनीर एवं घी आदि को उत्पादित कर भारत में अग्रणी स्थान रखता है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 2


‘बूढ़िया का रंगमहल’ अवस्थित है।


A) अम्बाला में
B) यमुनानगर में
C) भिवानी में
D) रोहतक में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?


A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 5


एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992

View Answer