Question :

उद्योग और कृषि के क्षेत्रों में कौन-सा राज्य अग्रणी है?


A) राजस्थान
B) पंजाब
C) हरियाणा
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हरियाणा प्रदेश ‘उद्योग और कृषि’ के क्षेत्र में भारत में अग्रणी राज्य है। हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, कुंडली, सोनीपत एवं पानीपत आदि में सर्वाधिक अग्रणी उद्योगों का विकास हो चुका है। इसी प्रकार हरियाणा ‘बासमती’ चावल के अकेले 60% को उत्पादित कर जहाँ भारत में अग्रणी है वहीं गेहूँ, चना, सरसो, सब्जी, दूध, अण्डे एवं दूध से बने पनीर एवं घी आदि को उत्पादित कर भारत में अग्रणी स्थान रखता है।


Related Questions - 1


निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?


A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा नृत्य केवल पुरुष नृत्य है?


A) खोड़िया नृत्य
B) झूमर नृत्य
C) फाग नृत्य
D) जमरु नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रणाणित बीजों के प्रयोग करने में संपूर्ण भारत में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?


A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी

View Answer