Question :

निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

Answer : A

Description :


  सूची-।   सूची-।I
(a) इण्डोग्रीक सिक्के (1) खोखराकोट (रोहतक) से मिले हैं।
(b) टकसालें (2) टकसालें अग्रोहा, वरवाला, औरंगबाद (हरियाणा) से प्राप्त हुई हैं।
(c) सोने, ताँबे के सिक्के (3) मीताथल (भिवानी से)
(d) अग्रेय जनपद के सिक्के (4) अग्रेय जनपद की राजधानी अग्रोहा थी। यहीं से अग्रेय जनपद के सिक्के मिले हैं।

Related Questions - 1


स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?


A) रेवाड़ी
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


राज्य के पानीपत जिले में किस कम्पनी का पेट्रोलियम परिसर स्थित है?


A) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
B) इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
C) रिलायन्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन

View Answer

Related Questions - 4


जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में कुल कितने क्षेत्रीय कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र हैं।


A) 65
B) 70
C) 60
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer