Question :

निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

Answer : A

Description :


  सूची-।   सूची-।I
(a) इण्डोग्रीक सिक्के (1) खोखराकोट (रोहतक) से मिले हैं।
(b) टकसालें (2) टकसालें अग्रोहा, वरवाला, औरंगबाद (हरियाणा) से प्राप्त हुई हैं।
(c) सोने, ताँबे के सिक्के (3) मीताथल (भिवानी से)
(d) अग्रेय जनपद के सिक्के (4) अग्रेय जनपद की राजधानी अग्रोहा थी। यहीं से अग्रेय जनपद के सिक्के मिले हैं।

Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में सामाजिक कल्याण विभाग को कितनी राशि प्रदान की गई है?


A) 6812.30 करोड़ रुपये
B) 5609.30 करोड़ रुपये
C) 4533.09 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


सिरसा जिले की स्थापना कब हुई?


A) 28 अगस्त, 1980
B) 1 सितम्बर, 1975
C) 30 जनवरी, 1920
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?


A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी

View Answer

Related Questions - 4


‘ध्रुव भक्त’ किसका स्वांग है?


A) धनपत सिंह
B) रामकिशन व्यास
C) बंसीलाल
D) बाजे भगत

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी

View Answer