Question :

निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

Answer : A

Description :


  सूची-।   सूची-।I
(a) इण्डोग्रीक सिक्के (1) खोखराकोट (रोहतक) से मिले हैं।
(b) टकसालें (2) टकसालें अग्रोहा, वरवाला, औरंगबाद (हरियाणा) से प्राप्त हुई हैं।
(c) सोने, ताँबे के सिक्के (3) मीताथल (भिवानी से)
(d) अग्रेय जनपद के सिक्के (4) अग्रेय जनपद की राजधानी अग्रोहा थी। यहीं से अग्रेय जनपद के सिक्के मिले हैं।

Related Questions - 1


हरियाणा किस तरफ से किसी अंतर्राष्ट्रीय सीमा को स्पर्श करता है?


A) पश्चिम की तरफ से
B) उत्तर-पश्चिम की तरफ से
C) दक्षिण-पश्चिम की तरफ से
D) किसी तरफ से भी नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में महिला साक्षरता दर है।


A) 66.77%
B) 62.80%
C) 64.80%
D) 63.80%

View Answer

Related Questions - 3


राज्य सरकार द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में कितने प्रतिशत आरक्षण दिया गया है?


A) 2%
B) 3%
C) 7%
D) 12%

View Answer

Related Questions - 4


1486 ई. में शेहशाह का जन्म किस स्थान पर हुआ?


A) सासाराम
B) औरंगाबाद
C) नारनौल
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा का निम्नलिखित में से कौन सा प्राकृतिक भाग सबसे बड़ा है?


A) शिवालिका का पहाड़ी भाग
B) रेतीला भाग
C) मैदानी भाग
D) अरावली की पहाड़ियों का शुष्क मैदानी भाग

View Answer