Question :

निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. इण्डोग्रीक  सिक्के  (i) मीताथल
 B. टकसालें  (ii) खोखराकोट
 C. सोने, ताँबे के सिक्के  (iii) अग्रोहा
 D.  अग्रेय जनपद के सिक्के  (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)

Answer : A

Description :


  सूची-।   सूची-।I
(a) इण्डोग्रीक सिक्के (1) खोखराकोट (रोहतक) से मिले हैं।
(b) टकसालें (2) टकसालें अग्रोहा, वरवाला, औरंगबाद (हरियाणा) से प्राप्त हुई हैं।
(c) सोने, ताँबे के सिक्के (3) मीताथल (भिवानी से)
(d) अग्रेय जनपद के सिक्के (4) अग्रेय जनपद की राजधानी अग्रोहा थी। यहीं से अग्रेय जनपद के सिक्के मिले हैं।

Related Questions - 1


महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?


A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर

View Answer

Related Questions - 2


1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?


A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन राज्य के आधुनिक साहित्यकारों में शामिल नहीं हैं?


A) गोरखनाथ
B) लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) अहमद बख्श थानेसरी

View Answer

Related Questions - 5


महेन्द्रगढ़, झज्जर में कौन-सा नृत्य लोकप्रिय है?


A) छठी नृत्य
B) फाग नृत्य
C) धमाल नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer