निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?
A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल
Answer : B
Description :
लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील लालाश्याम लाल बने थे। षड्यंत्र का सबसे पहला मामला सन् 1908 ई. में चला दूसरा मामला सन् 1912 में चला जब लार्ड हार्डिंग पर बम फेंका गया। सन् 1914-15 में पंजाब में भी क्रान्ति फैल गई। अंग्रेजों की हत्या के लिए षड्यंत्र रचे जाने लगे। 1915 में लाहौर षड्यंत्र केस चला।
Related Questions - 1
तरावड़ी नामक स्थल में अफगानिस्तान के किस शासक ने प्रथम बार आक्रमण किया था?
A) मुहम्मद गोरी
B) महमूद गजनवी
C) इल्तुतमिश
D) कुतुबुद्दीन
Related Questions - 2
हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?
A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी
Related Questions - 3
राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?
A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला
Related Questions - 4
किस पवित्र सरोवर का पानी सतयुग से लेकर आज तक नहीं सूखा है?
A) ब्रह्म सरोवर
B) पुण्डरीक सरोवर
C) ज्योतिसर सरोवर
D) हटकेश्वर सरोवर
Related Questions - 5
एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?
A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992