Question :

निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?


A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल

Answer : B

Description :


लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील लालाश्याम लाल बने थे। षड्यंत्र का सबसे पहला मामला सन् 1908 ई. में चला दूसरा मामला सन् 1912 में चला जब लार्ड हार्डिंग पर बम फेंका गया। सन् 1914-15 में पंजाब में भी क्रान्ति फैल गई। अंग्रेजों की हत्या के लिए षड्यंत्र रचे जाने लगे। 1915 में लाहौर षड्यंत्र केस चला।


Related Questions - 1


किस भारतवंशी शासक ने हरियाणा प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरु किया था?


A) सूदास
B) अर्जुन
C) भरत
D) भीष्म

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

View Answer

Related Questions - 3


लन्दन ओलम्पिक, 2012 में गगन नारंग ने कौन-सा पदक जीता था?


A) कांस्य
B) रजत
C) स्वर्ण
D) स्वर्ण एवं रजत

View Answer

Related Questions - 4


अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

View Answer

Related Questions - 5


जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?


A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में

View Answer