Question :

निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?


A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल

Answer : B

Description :


लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील लालाश्याम लाल बने थे। षड्यंत्र का सबसे पहला मामला सन् 1908 ई. में चला दूसरा मामला सन् 1912 में चला जब लार्ड हार्डिंग पर बम फेंका गया। सन् 1914-15 में पंजाब में भी क्रान्ति फैल गई। अंग्रेजों की हत्या के लिए षड्यंत्र रचे जाने लगे। 1915 में लाहौर षड्यंत्र केस चला।


Related Questions - 1


गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कब स्थापति किया गया?


A) वर्ष 1995
B) वर्ष 1975
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का कौन-सा स्थान छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है?


A) जींद
B) भिवानी
C) कैथल
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 4


मुगलकालीन ‘मटिया किला’ हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) पलवल
B) होडल
C) बल्लभगढ़
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के स्वतन्त्रता सेनानी पंडित नेकीराम शर्मा का जन्म कब हुआ?


A) 1 अक्टूबर, 1899
B) 19 नवम्बर, 1997
C) 4 सितम्बर, 1887
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer