Question :

जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?


A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में

Answer : A

Description :


भिवानी जिले में पशु रोग निदान प्रयोगशाला की स्थापना 1978 में की गई। भारत में सबसे पहला पशु रोग निदान प्रयोगशाला की स्थापना पूर्ण में की गई थी। इसके अलावा हरियाणा जिले में एक कृषि विश्वविद्यालय तथा एक पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय है।


Related Questions - 1


राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?


A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन-सा है?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 3


‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?


A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम

View Answer

Related Questions - 4


महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

View Answer

Related Questions - 5


सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।


A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर

View Answer