Question :

जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?


A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में

Answer : A

Description :


भिवानी जिले में पशु रोग निदान प्रयोगशाला की स्थापना 1978 में की गई। भारत में सबसे पहला पशु रोग निदान प्रयोगशाला की स्थापना पूर्ण में की गई थी। इसके अलावा हरियाणा जिले में एक कृषि विश्वविद्यालय तथा एक पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय है।


Related Questions - 1


छत्ता राय मुकुन्द दास नामक इमारत नारनौल के किस दीवान ने बनवाई थी?


A) मुकुन्द दास
B) राय मुकुन्द
C) छत्ता राय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


बॉक्सिंग (पुरुषों का 69 किलो वर्ग) में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज कुमार हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

View Answer

Related Questions - 4


महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?


A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?


A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती

View Answer