जिला भिवानी में पशु रोगों के निदान हेतु, जिला ग्रामीण विकास निकाय द्वारा, “पशु रोग निदान प्रयोगशाला” की स्थापना कब की गई?
A) 1978 में
B) 1980 में
C) 1984 में
D) 1990 में
Answer : A
Description :
भिवानी जिले में पशु रोग निदान प्रयोगशाला की स्थापना 1978 में की गई। भारत में सबसे पहला पशु रोग निदान प्रयोगशाला की स्थापना पूर्ण में की गई थी। इसके अलावा हरियाणा जिले में एक कृषि विश्वविद्यालय तथा एक पशु चिकित्सा एवं विज्ञान विश्वविद्यालय है।
Related Questions - 1
महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?
A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
छोटे बच्चों के मुण्डन हेतु प्रसिद्ध मेला है-
A) जन्माष्टमी का मेला
B) श्यामजी का मेला
C) बाबा मस्तनाथ का मेला
D) बाबा जमनादास का मेला
Related Questions - 3
कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?
A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी
Related Questions - 4
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में
Related Questions - 5
हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज (कन्ट्रोल) एक्ट’ कौन-से सन् में लागू किया गया था?
A) 1997
B) 1999
C) 1998
D) इनमें से कोई नहीं