Question :

सीमा आयोग की संस्तुति के तहत ‘पंजाब पुनर्गठन विधेयक’ कब पारित किया गया?


A) 18 सितम्बर, 1966
B) 18 अक्टूबर, 1965
C) 18 दिसम्बर, 1964
D) 18 अगस्त, 1962

Answer : A

Description :


पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 जिसके द्वारा पंजाब राज्य को पंजाब और हरियाणा राज्यों में और चण्डीगढ़ के संघ राज्यक्षेत्रों में बाँटा गया। चण्डीगढ़ पंजाब और हरियाणा दोनों की राजधानी है।


Related Questions - 1


लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 18
B) 15
C) 16
D) 20

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer