Question :

सीमा आयोग की संस्तुति के तहत ‘पंजाब पुनर्गठन विधेयक’ कब पारित किया गया?


A) 18 सितम्बर, 1966
B) 18 अक्टूबर, 1965
C) 18 दिसम्बर, 1964
D) 18 अगस्त, 1962

Answer : A

Description :


पंजाब पुनर्गठन अधिनियम 1966 जिसके द्वारा पंजाब राज्य को पंजाब और हरियाणा राज्यों में और चण्डीगढ़ के संघ राज्यक्षेत्रों में बाँटा गया। चण्डीगढ़ पंजाब और हरियाणा दोनों की राजधानी है।


Related Questions - 1


वर्ष 2017 की भारत की ‘वन स्थिति रिपोर्ट’ के अनुसार देश का कितना क्षेत्रफल वनों एवं वृक्षों से ढ़का है?


A) 8,02,088 वर्ग किमी.
B) 8,03,099 वर्ग किमी.
C) 5,02,066 वर्ग किमी.
D) 8,04,088 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 2


कडूल्ला आभूषण को कहाँ पहना जाता है?


A) ताड (बाजू) में
B) उंगली में
C) पैर में
D) गले में

View Answer

Related Questions - 3


किस जिले के जाटों पर आर्य समाज का प्रभाव अधिक था?


A) करनाल
B) रोहतक
C) भिवानी
D) झज्जर

View Answer

Related Questions - 4


टांगरी किस नदी की प्रमुख सहायक नदीं है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) इन्दौरी

View Answer

Related Questions - 5


सतलज-यमुना लिंक नहर से सम्बद्ध तथ्यों में कौन-सा सही नहीं है?


A) यह हरियाणा और पंजाब की संयुक्त नहर परियोजना है।
B) इल लिंक नहर की लम्बाई 212 किमी. है।
C) पंजाब में इसकी लम्बाई 121 किमी. तथा हरियाणा में 91 किमी. है।
D) इस लिंक नहर से पानी बँटवारे के लिए 24 मार्च, 1977 को अधिसूचना जारी की गयी थी।

View Answer