Question :

वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के वनावरण में कितना प्रतिशत हिस्सों में झाड़ियाँ हैं?


A) 0.06%
B) 1.03%
C) 2.51%
D) 0.35%

Answer : D

Description :


वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य के कुल वनावरण में 0.35% हिस्सों में झाडियाँ हैं जबकि 0.06% हिस्सों में अति सघन वन है।


Related Questions - 1


कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने गोल्ड मेडल जीता?


A) हीना सिधू
B) मनु भाकर
C) अपूर्वी सिंह चंदेल
D) अंजलि भागवत

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।

(ii)  वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।

 

उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।


A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा विधान सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे?


A) रणवीर सिंह
B) देवराज
C) शन्नो देवी
D) कृष्णा देवी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा परिवहन विभाग निम्नलिखित में से किन को रियायत प्रदान करता है?


A) विद्यार्थियों को
B) मान्यता प्राप्त पत्रकारों को
C) स्वतंत्रता सेनानियों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 5


1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?


A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली

View Answer