Question :

पद्य-साहित्य का कौन-सा रुप विशेष रुप से हरियाणा में ही प्रचलित है?


A) कविता
B) गीत
C) रागनी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हिन्दी पद्य साहित्य ‘रागनी’ रुप केवल हरियाणा में प्रचलित है। हिन्दी साहित्य का रुप 11वीं सदी के आस-पास अधिक स्फुटित होने लगा। जब भारत में छोटे-छोटे राजपूत शासकों का शासन था। इस समय वीरगाथा काव्य को राज्यों द्वारा आश्रय दिया जाने लगा था। इसे रासो भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


बावन द्वादशी का मेला कहाँ पर लगता है?


A) जगाधरी
B) सढौरा
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


जिला भिवानी में स्थित चरखी दादरी का नाम सन् 1939 मे डालमिया दादरी रखा गया, इस कस्बे का नाम पुनः चरखी दादरी कब पड़ा?


A) सन् 1940 में
B) सन् 1946 में
C) सन् 1958 में
D) सन् 1968 में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?


A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से

View Answer

Related Questions - 4


विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?


A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000

View Answer

Related Questions - 5


गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?


A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer