Question :

पद्य-साहित्य का कौन-सा रुप विशेष रुप से हरियाणा में ही प्रचलित है?


A) कविता
B) गीत
C) रागनी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हिन्दी पद्य साहित्य ‘रागनी’ रुप केवल हरियाणा में प्रचलित है। हिन्दी साहित्य का रुप 11वीं सदी के आस-पास अधिक स्फुटित होने लगा। जब भारत में छोटे-छोटे राजपूत शासकों का शासन था। इस समय वीरगाथा काव्य को राज्यों द्वारा आश्रय दिया जाने लगा था। इसे रासो भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?


A) तहकीक-ए-हिन्द
B) हर्षचरित
C) कादम्बरी
D) यशस्तिलक चम्पू

View Answer

Related Questions - 2


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer

Related Questions - 4


1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?


A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?


A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा

View Answer