Question :

पद्य-साहित्य का कौन-सा रुप विशेष रुप से हरियाणा में ही प्रचलित है?


A) कविता
B) गीत
C) रागनी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


हिन्दी पद्य साहित्य ‘रागनी’ रुप केवल हरियाणा में प्रचलित है। हिन्दी साहित्य का रुप 11वीं सदी के आस-पास अधिक स्फुटित होने लगा। जब भारत में छोटे-छोटे राजपूत शासकों का शासन था। इस समय वीरगाथा काव्य को राज्यों द्वारा आश्रय दिया जाने लगा था। इसे रासो भी कहा जाता है।


Related Questions - 1


बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?


A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में चावल की खेती मुख्यतः किन भागों में होती है?


A) उत्तर-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती
B) उत्तर-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
C) दक्षिण-पूर्वी तथा मध्यवर्ती
D) दक्षिण-पश्चिमी तथा मध्यवर्ती

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?


A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का उद्योग में राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार प्रति हजार कितना है?


A) 319
B) 683
C) 242
D) 627

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिणी-पूवीं भाग की प्रमुख फसलें कौन-सी है?


A) मक्का
B) ज्वार
C) बाजरा
D) ये सभी

View Answer