पद्य-साहित्य का कौन-सा रुप विशेष रुप से हरियाणा में ही प्रचलित है?
A) कविता
B) गीत
C) रागनी
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
हिन्दी पद्य साहित्य ‘रागनी’ रुप केवल हरियाणा में प्रचलित है। हिन्दी साहित्य का रुप 11वीं सदी के आस-पास अधिक स्फुटित होने लगा। जब भारत में छोटे-छोटे राजपूत शासकों का शासन था। इस समय वीरगाथा काव्य को राज्यों द्वारा आश्रय दिया जाने लगा था। इसे रासो भी कहा जाता है।
Related Questions - 1
तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?
A) तहकीक-ए-हिन्द
B) हर्षचरित
C) कादम्बरी
D) यशस्तिलक चम्पू
Related Questions - 2
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Related Questions - 3
Related Questions - 4
1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?
A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?
A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा