Question :
A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।
Answer : C
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।
Answer : C
Description :
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गाँव के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी। 13 जनवरी, 2014 को मनमोहन सिंह द्वारा इसका शिलान्यास किया गया। यह 2800 मेगावाट की परियोजना है। कथन (1) सत्य है, अरावली सुपर तापीय परियोजना झज्जर जिले में है। जिसकी दक्षता 1500 मेगावाट है।
* ककरोई जल विद्युत परियोजना की क्षमता 0.3 मेगावाट है।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस नगर को बावड़ियों और तालाबों का नगर कहा जाता है?
A) यमुनानगर
B) नारनौल
C) कैथल
D) सोहना (गुड़गाँव)
Related Questions - 2
हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।
A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।
Related Questions - 3
Related Questions - 4
राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस का कितना प्रतिशत भाग पंचायती राज संस्थाओं को दिया जाता है?
A) 2%
B) 3%
C) 5%
D) 6%
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।