Question :
A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।
Answer : C
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अरावली सुपर तापीय परियोजना की स्थापना झज्जर में की जा रही है।
B) गोरखपुर गाँव (फतेहाबाद) के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी
C) पंचकूला में एक दूसरी नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की योजना है।
D) ककरोई जल-विद्युत केन्द्र की चौथी यूनिट सतलज यमुनानगर लिंक नहर से सम्बद्ध है।
Answer : C
Description :
हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गाँव के पास नाभिकीय ऊर्जा की स्थापना की जाएगी। 13 जनवरी, 2014 को मनमोहन सिंह द्वारा इसका शिलान्यास किया गया। यह 2800 मेगावाट की परियोजना है। कथन (1) सत्य है, अरावली सुपर तापीय परियोजना झज्जर जिले में है। जिसकी दक्षता 1500 मेगावाट है।
* ककरोई जल विद्युत परियोजना की क्षमता 0.3 मेगावाट है।
Related Questions - 1
राज्य में श्रेष्ठ कृति पुरस्कार के लिए सम्मान राशि क्या निर्धारित की गई है?
A) ` 1 लाख
B) ` 50 लाख
C) ` 20 लाख
D) ` 10 हजार
Related Questions - 2
‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।
A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य में इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम कहाँ स्थित है?
A) पंजाब
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह का सम्बन्ध किस खेल से है?
A) मुक्केबाजी
B) कुश्ती
C) भारोत्तोलन
D) टेनिस
Related Questions - 5
सुमेलित कीजिए
| सूची-। | सूची-।। |
| A. अति सघन वन | (i) 1,106 वर्ग किमी. |
| B. मध्यम सघन वन | (ii) 453 वर्ग किमी. |
| C. खुला वन | (iii) 27 वर्ग किमी. |
कूटः A B C
A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)