हरियाणा में लगभग कितने हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की सुविधाएँ हैं?
A) 5200
B) 2200
C) 4200
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
हरियाणा राज्य में 65 से 70 प्रतिशत लोग जीविकोपार्जन के लिए कृषि पर निर्भर हैं। हरियाणा भारत के प्रमुख कृषि उत्पादक राज्यों में से एक है। हरियाणा राज्य की लगभग 2200 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई उपलब्ध है। भारत के लगभग 32.873 लाख हेक्टेयर भूमि पर कृषि की जाती है।
Related Questions - 1
55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?
A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)
Related Questions - 2
निम्न में से किसने 1857 ई. की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का सबसे मुखर विरोध किया?
A) लुहारु रियासत
B) पटौदी रियासत
C) दुजाना रियासत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?
A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना
Related Questions - 4
रोहतक से ‘हरियाणा तिलक’ नामक साप्ताहिक पत्र का प्रकाशन किया था-
A) बलदेव सिंह
B) पंडित अमीलाल
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) लाला काकाराम
Related Questions - 5
राज्य में साहित्यकारों को सम्मानित करने के लिए निम्न में से कौन-सा/से पुरस्कार दिया/दिए जाता/जाते है/हैं?
(i) आजीवन साहित्य साधना सम्मान
(ii) हरियाणा साहित्य रत्न सम्मान
(iii) महाकवि सूरदास सम्मान
(iv) जनकवि सूरदास सम्मान
कूटः
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी