निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं
Answer : A
Description :
हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में भुरभूरा, बलुआ पत्थर, बालू, चीका, बाजरी तथा संगुटिकाश्म तत्त्वों की प्रधानता पाई जाती है जो कि पंचकूला की कालका और अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में स्थित है। दोमट मृदाओं का विस्तार राज्य के मध्यवर्ती भागों में मुख्यतः जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद आदि में पायी जाती है। हरियाणा के दक्षिणी भागों में अरावली पर्वत की पहाड़ियों की अपस्थिति के कारण पथरीली, एवं रेतीली मृदाएँ पायी जाती हैं। ये मृदाएँ उथली एवं कम उपजाऊ होती हैं।
Related Questions - 1
जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?
A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला
Related Questions - 2
जिला पानीपत के बहोली क्षेत्र में कौन-सा कारखाना स्थापित किया गया है?
A) कपड़े बनाने का कारखाना
B) कृषि यंत्र बनाने का कारखाना
C) तेल शोधक कारखाना
D) हवाई चप्पल बनाने का कारखाना
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य में किस जिले में पीतल के बर्तन निर्मित होते हैं?
A) करनाल
B) मेवात
C) जगाधरी
D) कैथल
Related Questions - 4
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कब स्थापति किया गया?
A) वर्ष 1995
B) वर्ष 1975
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 2005
Related Questions - 5
व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?
A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी