Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

Answer : A

Description :


हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में भुरभूरा, बलुआ पत्थर, बालू, चीका, बाजरी तथा संगुटिकाश्म तत्त्वों की प्रधानता पाई जाती है जो कि पंचकूला की कालका और अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में स्थित है। दोमट मृदाओं का विस्तार राज्य के मध्यवर्ती भागों में मुख्यतः जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद आदि में पायी जाती है। हरियाणा के दक्षिणी भागों में अरावली पर्वत की पहाड़ियों की अपस्थिति के कारण पथरीली, एवं रेतीली मृदाएँ पायी जाती हैं। ये मृदाएँ उथली एवं कम उपजाऊ होती हैं।


Related Questions - 1


बसन्तूर गाँव कहाँ बसा है?


A) छछरौली
B) गुहला
C) खेड़ी गुज्जर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में किस वर्ष सभी पर्यावरण कमेटियों को 30 हजार रुपये की अनुदान राशि देने का निर्णय लिया गया?


A) वर्ष 1980-81 में
B) वर्ष 1998-99 में
C) वर्ष 1985-86 में
D) वर्ष 1991-92 में

View Answer

Related Questions - 3


गुड़गाँव, पलवल और फरीदाबाद की बल्लभगढ़ तहसील भूमि की सिंचाई किस नहर के द्वारा की जाती है?


A) गुड़गाँव नहर
B) भाखड़ा नहर
C) यमुना नहर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में कितनी तहसीलें हैं?


A) 78
B) 89
C) 80
D) 93

View Answer