Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

Answer : A

Description :


हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में भुरभूरा, बलुआ पत्थर, बालू, चीका, बाजरी तथा संगुटिकाश्म तत्त्वों की प्रधानता पाई जाती है जो कि पंचकूला की कालका और अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में स्थित है। दोमट मृदाओं का विस्तार राज्य के मध्यवर्ती भागों में मुख्यतः जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद आदि में पायी जाती है। हरियाणा के दक्षिणी भागों में अरावली पर्वत की पहाड़ियों की अपस्थिति के कारण पथरीली, एवं रेतीली मृदाएँ पायी जाती हैं। ये मृदाएँ उथली एवं कम उपजाऊ होती हैं।


Related Questions - 1


पद्य-साहित्य का कौन-सा रुप विशेष रुप से हरियाणा में ही प्रचलित है?


A) कविता
B) गीत
C) रागनी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘गुरुद्वारा नीम साहिब’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल
B) जींद
C) कुरुक्षेत्र
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) ग्रामीण उपभोक्ता मूल्य सूचकांक एक अवधि में उपभोक्ताओं द्वारा खरीदी जाने वाली वस्तुओं एवं सेवाओं में कीमत स्तर के परिवर्तन को मापता है।

(ii)  इस सूचकांक की गणना का मुख्य उद्देश्य सामान्य स्तर पर खुदरा कीमतों में परिवर्तन को मापना है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य हैं/है?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


शहीद उधर्मा राम का जन्म कहाँ हुआ था?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) हिसार
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


हाल ही में हरियाणा में कहाँ पर हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया?


A) कैलरम गाँव
B) देवबन
C) पबनाबा गाँव
D) सिरसल गाँव

View Answer