निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं
Answer : A
Description :
हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में भुरभूरा, बलुआ पत्थर, बालू, चीका, बाजरी तथा संगुटिकाश्म तत्त्वों की प्रधानता पाई जाती है जो कि पंचकूला की कालका और अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में स्थित है। दोमट मृदाओं का विस्तार राज्य के मध्यवर्ती भागों में मुख्यतः जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद आदि में पायी जाती है। हरियाणा के दक्षिणी भागों में अरावली पर्वत की पहाड़ियों की अपस्थिति के कारण पथरीली, एवं रेतीली मृदाएँ पायी जाती हैं। ये मृदाएँ उथली एवं कम उपजाऊ होती हैं।
Related Questions - 1
पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?
A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने का कार्य कब पूर्ण किया गया?
A) 10 जून, 1966 को
B) 25 मार्च, 1971 को
C) 15 अप्रैल, 1968 को
D) 29 नवम्बर, 1970 को
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य में गुलाब के फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?
A) चण्डीगढ़
B) हिसार
C) राजस्थान
D) कैथल
Related Questions - 4
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। (नाम) | सूची-।। (पद्धति) |
A. लहरिया ओढ़नी | (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार |
B. डिमाच ओढ़नी | (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी |
C. गुमटी | (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी |
D. छयामा | (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)
Related Questions - 5
हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।
A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य