Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में उपजाऊ मृदा पाई जाती है।
B) शिवालिक मृदाएँ पंचकूला की कालका तथा अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में पाई जाती हैं
C) राज्य के मध्यवर्ती क्षेत्र में दोमट मृदा पाई जाती है।
D) हरियाणा के दक्षिणी भाग में पथरीली एवं रेतीली मृदाएँ पाई जाती हैं

Answer : A

Description :


हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्रों में भुरभूरा, बलुआ पत्थर, बालू, चीका, बाजरी तथा संगुटिकाश्म तत्त्वों की प्रधानता पाई जाती है जो कि पंचकूला की कालका और अम्बाला की नारायणगढ़ तहसील में स्थित है। दोमट मृदाओं का विस्तार राज्य के मध्यवर्ती भागों में मुख्यतः जींद, कैथल, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल, गुड़गाँव एवं फरीदाबाद आदि में पायी जाती है। हरियाणा के दक्षिणी भागों में अरावली पर्वत की पहाड़ियों की अपस्थिति के कारण पथरीली, एवं रेतीली मृदाएँ पायी जाती हैं। ये मृदाएँ उथली एवं कम उपजाऊ होती हैं।


Related Questions - 1


राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले के किस स्थान पर एक वीर्य बैंक स्थित है, जहाँ पर तरल नाइट्रोजन प्लांट लगा हुआ है?


A) अटेली
B) नारनौल
C) नांगर चौधरी
D) महेन्द्रगढ़

View Answer

Related Questions - 2


‘सत्ताईस सहस्त्र श्लोकों का सार संग्रह’ किस सन्त ने लिखा?


A) सन्त गरीबदास
B) सन्त निश्चल दास
C) सन्त सूरदास
D) सन्त जैतराम

View Answer

Related Questions - 3


ओ. पी. जिन्दल ग्लोबल निजी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) सोनीपत
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 4


किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 5


बॉक्सिंग (पुरुषों का 69 किलो वर्ग) में कांस्य पदक जीतने वाले मनोज कुमार हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) कैथल
D) हिसार

View Answer