Question :

देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है यह मन्दिर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है?


A) रोहतक
B) कुरुक्षेत्र
C) पानीपत
D) थानेसर

Answer : B

Description :


देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के निकट सांस्य रोड पर स्थित है। यह मन्दिर भद्रकाली या सती को समर्पित है और यह भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है। इसी प्रकार के शक्तिपीठ सारे भारत में पाये जाते हैं। 


Related Questions - 1


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


संस्कृत अकादमी प्रतिवर्ष एक संस्कृत विद्वान को कौन-सा पुरस्कार प्रदान करती है?


A) महर्षि वाल्मीकि पुरस्कार
B) महर्षि व्यास पुरस्कार
C) महर्षि वशिष्ठ पुरस्कार
D) महर्षि द्वैपायन पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 3


1916 ई. में रोहतक से उर्दू साप्ताहिक ‘जाट गजट’ का प्रकाशन किसने किया था?


A) भजनलाल
B) भरत सिंह
C) सर छोटूराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


1825 में हरियाणा के किस क्षेत्र के लोगों ने लगान देना बंद किया था?


A) चरखी दादरी
B) रोहतक
C) हिसार
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 5


किस योजना के तहत छात्रों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है?


A) राजीव गाँधी छात्रवृति योजना
B) इंदिरा गाँधी योजना
C) शिक्षा सुधारक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer