Question :

कुरुक्षेत्र के निकट सांसा रोड पर कौन-सा मंदिर है?


A) देवीकूप
B) नारायण मंदिर
C) लक्ष्मीनारायण मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन के निकट सांसा रोड़ पर देवीकूप (भद्रकाली मन्दिर) है। यह मन्दिर भद्रकाली या सती को समर्पित है। यह भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है। प्राचीनकाल से ही लोग सती को श्रद्धाँजलि अर्पित करने और पूजा करने यहाँ आते हैं।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार ने किसके लिए ‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम शुरु किया है?


A) अनुसूचित जनजाति के खिलाड़ियों हेतु।
B) अनुसूचित जाति के खिलाड़ियों हेतु
C) हरियाणा के सभी बच्चे (8-15) वर्ष खिलाड़ियों हेतु
D) राष्ट्रीय स्तर के राज्य के सभी खिलाड़ियों हेतु

View Answer

Related Questions - 2


किसे ‘रेंगती हुई मृत्यु’ कहा जाता है?


A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


‘सूर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया गाय है?


A) शिक्षा
B) साहित्य
C) सेना
D) खेल

View Answer

Related Questions - 4


कल्पना चावला का जन्म कहाँ हुआ था?


A) करनाल
B) पानीपत
C) फरीदाबाद
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?


A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी

View Answer