Question :

हरियाणा लोक सम्पर्क विभाग की ओर से कौन-सी पत्रिका प्रकाशित होती है?


A) हरियाणा खेती
B) हरियाणा संवाद
C) हरियाणा दर्शन
D) हरित हरियाणा

Answer : B

Description :


‘हरियाणा संवाद’ नामक पत्रिका का सम्पादन लोक सम्पर्क विभाग द्वारा किया जाता है। यह एक मासिक पत्रिका है। इसके अतिरिक्त इस विभाग द्वारा ‘कृषि संवाद’ नामक पत्रिका का भी संपादन किया जाता है।


Related Questions - 1


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 2


जनगणना 2011 के अन्तर्गत हरियाणा क्षेत्र में कुल कितने कस्बे हैं?


A) 156
B) 158
C) 154
D) 160

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?


A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़

View Answer

Related Questions - 5


महाराजा अग्रसेन ने हिसार के निकट किस स्थान पर व्यापारियों के समृद्ध नगर की स्थापना की थी?


A) अग्रोहा
B) कैथल
C) सिरसा
D) पिंजौर

View Answer