Question :

हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य के खिलाड़ी अजय रात्रा क्रिकेट से संबंधित हैं। ये दाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं। इनका जन्म 13 दिसम्बर, 1981 को फरीदाबाद में हुआ। वर्ष 2002 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 115 रनों का अविजित शतक अजय रात्रा ने लगाया था। ये अंडर-19 विश्व कप 2000 में भी खेला था।


Related Questions - 1


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 2


41 करोड़ रुपये की लागत से कितने नए ट्रांसफॉर्मर लगाने की योजना लागू की गई है?


A) 5,500
B) 5,300
C) 5,400
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘जननी सुरक्षा योजना’ के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाली ग्रामीण महिलाओं को प्रसूति के समय कितनी नकद सहायता राशि दी जाती है?


A) ` 500
B) ` 1000
C) ` 700
D) ` 900

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा प्रदेश में वर्तमान समय में उप-तहसीलों की कुल संख्या कितनी हैं?


A) 30
B) 31
C) 50
D) 40

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

View Answer