Question :

हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य के खिलाड़ी अजय रात्रा क्रिकेट से संबंधित हैं। ये दाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं। इनका जन्म 13 दिसम्बर, 1981 को फरीदाबाद में हुआ। वर्ष 2002 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 115 रनों का अविजित शतक अजय रात्रा ने लगाया था। ये अंडर-19 विश्व कप 2000 में भी खेला था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा नगर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर स्थित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के अधिकांश भागों में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है?


A) आर्द्र उष्ण
B) आर्द्र उपोष्ण
C) शुष्क उष्ण
D) उपोष्ण स्टेपी

View Answer

Related Questions - 3


करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?


A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला

View Answer

Related Questions - 4


नवम्बर, 1982 में दिल्ली में हुए नौवें एशियाई खेलों में हरियाणा के किस खिलाड़ी ने 20 किमी. चाल में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया था?


A) हरिप्रसाद
B) गिरवर सिंह
C) चॉदराम
D) मनोहर सिंह

View Answer

Related Questions - 5


‘देवीरुपक योजना’ राज्य में कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 25 सितम्बर, 2004
D) 2 अक्टूबर, 2004

View Answer