हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र हैः
A) रोहतक
B) भिवानी
C) सिरसा
D) हिसार
Answer : A
Description :
कुषाण राजवंश प्राचीन भारत के राजवंशों में से एक था। इनका शासन काल 30 ई. से लगभग 225 ई. तक रहा। कनिष्क इस वंश का प्रमुख सम्राट था। यह अपने विजय, धार्मिक प्रवृत्ति, साहित्य तथा कला प्रेमी होने के कारण इतिहास में विशेष स्थान रखते हैं। कुषाणों की राजधनियाँ विभिन्न कालों में भिन्न-भिन्न रही हैं। कभी बाग्राम, तो कभी पेशावर, कभी तक्षशिला तो कभी मथुरा। हरियाणा से प्राप्त होने वाली कुषाणकालीन मूर्तियों का प्रमुख केन्द्र रोहतक है।
Related Questions - 1
चौहान राजपूतों का मूल एवं प्रमुख निवास स्थान (हरियाणा में) कहाँ है?
A) नारायणगढ़
B) रोहतक
C) जून्दला
D) मेवात
Related Questions - 2
वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000
Related Questions - 3
हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है?
A) रोहतक
B) भिवानी
C) हिसार
D) अम्बाला
Related Questions - 4
‘आल्हा’ नामक लोकप्रिय गाथा किस काल से संबद्ध है?
A) प्राचीन काल
B) मध्य काल
C) आधुनिक काल
D) ये सभी
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा हरियाणा का प्रथम प्रादेशिक नाम था?
A) आर्यावर्त
B) ब्रह्मावर्त
C) ढिल्लिक
D) इनमें से कोई नहीं