हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र हैः
A) रोहतक
B) भिवानी
C) सिरसा
D) हिसार
Answer : A
Description :
कुषाण राजवंश प्राचीन भारत के राजवंशों में से एक था। इनका शासन काल 30 ई. से लगभग 225 ई. तक रहा। कनिष्क इस वंश का प्रमुख सम्राट था। यह अपने विजय, धार्मिक प्रवृत्ति, साहित्य तथा कला प्रेमी होने के कारण इतिहास में विशेष स्थान रखते हैं। कुषाणों की राजधनियाँ विभिन्न कालों में भिन्न-भिन्न रही हैं। कभी बाग्राम, तो कभी पेशावर, कभी तक्षशिला तो कभी मथुरा। हरियाणा से प्राप्त होने वाली कुषाणकालीन मूर्तियों का प्रमुख केन्द्र रोहतक है।
Related Questions - 1
बाबा सूरजगिरी का पौराणिक मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
A) रोहतक
B) रेवाड़ी
C) कैथल
D) पानीपत
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. रोहतक आकाशवाणी केन्द्र | (i) वर्ष 2002 |
B. कुरुक्षेत्र आकाशवाणी केन्द्र | (ii) वर्ष 1999 |
C. हिसार आकाशवाणी केन्द्र | (iii) वर्ष 1991 |
D. दूरदर्शन केन्द्र हिसार | (iv) वर्ष 1976 |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iii) (iv)
B) (i) (iv) (iii) (ii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (ii) (iv)
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा मुहावरा खुशामद करने से सम्बन्धित है?
A) चिलम भरना
B) पूँछ पाड़ना
C) सींग मारना
D) भाँजी मारना
Related Questions - 4
ब्रह्म सरोवर तीर्थ स्थल कहाँ स्थित है?
A) कुरुक्षेत्र
B) राजपुरी
C) प्रताप गेट
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?
A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी