Question :

आदिबद्री नारायण मंदिर किस नदी के उद्गम स्थान पर स्थित है?


A) सरस्वती
B) गंगा
C) सरयू
D) यमुना

Answer : A

Description :


आदिबद्री नारायण मन्दिर सरस्वती नदी के उद्गम स्थान पर स्थित है। यह स्थान सिन्धु वन के चार धाम के रुप में वर्णित है। इसी स्थान से सरस्वती का उद्गम हुआ था। पौरणिक कथाओं के अनुसार महाभारत काल में सबसे पहले भगवान बद्रीनारायण आदि बद्री के मन्दिर में आए थे।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा साहित्यकार हरियाणा के जैन साहित्य रचना से संबंधित नहीं है?


A) सुन्दरदास
B) मालदेव
C) जयाराम शास्त्री
D) जगतराय

View Answer

Related Questions - 2


रामकौर का सम्बन्ध निम्न में से किसके साथ था?


A) जींद
B) अलवर
C) छछरौली
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?


A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला

View Answer

Related Questions - 4


जैन काव्यधार में हरियाणवी का प्रयोग करने वाले प्रमुख साहित्यकार थे।


A) श्रीधर
B) जैतराम
C) नित्यानन्द
D) बंसीलाल

View Answer

Related Questions - 5


‘बेटी का सलाम राष्ट्र के नाम’ अभियान किस राज्य द्वारा चलाया जा रहा है?


A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) बिहार
D) मध्य प्रदेश

View Answer