Question :

हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

Answer : B

Description :


10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली हरियाणा सरकार ने 1976-77 में लागू किया। शिक्षा कमीशन, जो कि 1964-66 में डी सी कोठारी की अध्यक्षता में गठित किया गया। इस आयोग के 10 + 2 + 3 सिस्टम के तहत बच्चों को कक्षा 10, 12 तथा ग्रेजुएशन करने के पश्चात् छुट्टी के दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना था।


Related Questions - 1


गोल बाँहों का पुराना रिवाज का कुर्ता क्या कहलाता है?


A) कुर्ता
B) पाग
C) कमरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस काव्य के अनुसार कन्नौज शासक यशोवर्मा ने दिग्विजय अभियान चलाया तथा कुरुक्षेत्र का दर्शन कर अयोध्या चला गया?


A) गौड़वाहो
B) राजतरंगिणी
C) हर्षचरित
D) ह्नेनसांग की पुस्तक सी यू की

View Answer

Related Questions - 3


सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सी भाषा हरियाणा प्रदेश की प्रचीन भाषाओं में सम्मिलित की गई है?


A) छान्दस
B) संस्कृत
C) कौरवी
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा आभूषण मुँह और सिर पर पहना जाता है?


A) सिंगार पट्टी
B) तग्गा
C) बेस्सर
D) ये सभी

View Answer