Question :

हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

Answer : B

Description :


10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली हरियाणा सरकार ने 1976-77 में लागू किया। शिक्षा कमीशन, जो कि 1964-66 में डी सी कोठारी की अध्यक्षता में गठित किया गया। इस आयोग के 10 + 2 + 3 सिस्टम के तहत बच्चों को कक्षा 10, 12 तथा ग्रेजुएशन करने के पश्चात् छुट्टी के दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना था।


Related Questions - 1


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. NH-1  (i) पानीपत
 B. NH-10  (ii) रोहतक
 C. NH-71  (iii) झज्जर
 D. NH-22  (iv) पिंजौर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किस ग्रन्थ से पता चलता है कि भरत सिन्धु तट के निवासी थे?


A) ऐतरेय ब्राह्मण
B) महाभारत
C) जैमिनीय ब्राह्मण
D) ऋग्वेद का पुरुष सूक्त

View Answer

Related Questions - 5


अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?


A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को

View Answer