Question :

हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

Answer : B

Description :


10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली हरियाणा सरकार ने 1976-77 में लागू किया। शिक्षा कमीशन, जो कि 1964-66 में डी सी कोठारी की अध्यक्षता में गठित किया गया। इस आयोग के 10 + 2 + 3 सिस्टम के तहत बच्चों को कक्षा 10, 12 तथा ग्रेजुएशन करने के पश्चात् छुट्टी के दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना था।


Related Questions - 1


55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

View Answer

Related Questions - 2


अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?


A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%

View Answer

Related Questions - 3


राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।


A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कितने लाइसेन्सशुदा ब्लड बैंक हैं?


A) 15
B) 3
C) 55
D) 63

View Answer

Related Questions - 5


श्री चौरंगी नाथ द्वारा निम्न में से किसकी स्थापना की गई थी?


A) गैड़ीय मठ
B) अस्थल बोहर मठ
C) चन्द्रकूप
D) पृथुदक

View Answer