Question :
A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में
Answer : B
हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?
A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में
Answer : B
Description :
10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली हरियाणा सरकार ने 1976-77 में लागू किया। शिक्षा कमीशन, जो कि 1964-66 में डी सी कोठारी की अध्यक्षता में गठित किया गया। इस आयोग के 10 + 2 + 3 सिस्टम के तहत बच्चों को कक्षा 10, 12 तथा ग्रेजुएशन करने के पश्चात् छुट्टी के दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना था।
Related Questions - 1
हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?
A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन
Related Questions - 2
Related Questions - 3
हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?
A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005
Related Questions - 4
पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला
Related Questions - 5
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। (नाम) | सूची-।। (पद्धति) |
A. लहरिया ओढ़नी | (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार |
B. डिमाच ओढ़नी | (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी |
C. गुमटी | (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी |
D. छयामा | (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)