Question :

हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

Answer : B

Description :


10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली हरियाणा सरकार ने 1976-77 में लागू किया। शिक्षा कमीशन, जो कि 1964-66 में डी सी कोठारी की अध्यक्षता में गठित किया गया। इस आयोग के 10 + 2 + 3 सिस्टम के तहत बच्चों को कक्षा 10, 12 तथा ग्रेजुएशन करने के पश्चात् छुट्टी के दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना था।


Related Questions - 1


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का सबसे नवनिर्मित जिला है-


A) पलवल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?


A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005

View Answer

Related Questions - 4


पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer