हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?
A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में
Answer : B
Description :
10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली हरियाणा सरकार ने 1976-77 में लागू किया। शिक्षा कमीशन, जो कि 1964-66 में डी सी कोठारी की अध्यक्षता में गठित किया गया। इस आयोग के 10 + 2 + 3 सिस्टम के तहत बच्चों को कक्षा 10, 12 तथा ग्रेजुएशन करने के पश्चात् छुट्टी के दिनों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाना था।
Related Questions - 1
वर्ष 2017 की भारत की ‘वन स्थिति रिपोर्ट’ के अनुसार देश का कितना क्षेत्रफल वनों एवं वृक्षों से ढ़का है?
A) 8,02,088 वर्ग किमी.
B) 8,03,099 वर्ग किमी.
C) 5,02,066 वर्ग किमी.
D) 8,04,088 वर्ग किमी.
Related Questions - 2
बौद्धकाल के किन महाजनपदों में आधुनिक हरियाणा के भाग शामिल थे?
A) कुरु और पांचाल
B) कौशल और वज्जी
C) सूरसेन और अवन्ती
D) अस्सक और वत्स
Related Questions - 3
नारी सशक्तीकरण का बढ़ावा देने के लिए स्वंय सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ के लिए भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कितनी राशि दी गई?
A) 300 लाख रुपये
B) 220.60 लाख रुपये
C) 400 लाख रुपये
D) 500 लाख रुपये
Related Questions - 4
राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है?
A) महेन्द्रगढ़
B) भिवानी
C) रोहतक
D) पंचकूला
Related Questions - 5
किस वर्ष हरियाणा सरकार ने साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो चलाने की अनुमति दी थी?
A) 2009
B) 2016
C) 2012
D) इनमें से कोई नहीं