Question :
A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध
Answer : B
घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?
A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध
Answer : B
Description :
कौशल्या बाँध हरियाणा के पिंजौर जिले में स्थापित एक कृत्रिम बाँध है, जोकि घग्घर की सहायक नदी कौशल्या पर बना हुआ है। यह बाँध 2012 में बनकर तैयार हुआ था। यह बाँध मुख्यतः पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तैयार किया गया था।
Related Questions - 1
किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?
A) अष्टाध्यायी
B) मत्स्य पुराण
C) महाभारत
D) रामायण
Related Questions - 2
पाँच सौ वर्ष पुराना एक पंचमकाल का श्री दिगम्बर जैन मंदिर किस कस्बे में स्थित है?
A) बूढ़िया
B) तावडू
C) महम
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?
A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
प्रदेश के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.-2 को बल्लभगढ़ से उत्तर प्रदेश की सीमा को कितने मार्गो से बनाया गया है?
A) चार
B) तीन
C) दो
D) एक भी नहीं
Related Questions - 5
किस चिड़ियाघर का नवीनीकरण करके उसे वन्य जीव संरक्षण एवं शिक्षा को समर्पित किया गया है?
A) भिवानी (छोटा चिड़ियाघर)
B) रोहतक चिड़ियाघर
C) पिप्पनी चिड़ियाघर
D) सिरसा चिड़ियाघर