Question :

घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?


A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध

Answer : B

Description :


कौशल्या बाँध हरियाणा के पिंजौर जिले में स्थापित एक कृत्रिम बाँध है, जोकि घग्घर की सहायक नदी कौशल्या पर बना हुआ है। यह बाँध 2012 में बनकर तैयार हुआ था। यह बाँध मुख्यतः पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तैयार किया गया था।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सामान्यतः भारी मृदा  (i) बालू की  प्रधानता
 B. बहुत भारी मृदा  (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ
 C. मध्यम मृदा  (iii) चीकायुक्त सिल्ट
 D. हल्की मृदा  (iv) सिल्ट युक्त

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा का महेन्द्रगढ़ जिला किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ा है
B) राज्य में पक्की सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई जींद जिले में है
C) राज्य में सड़कों की सर्वाधिक लम्बाई भिवानी जिले में है
D) राज्य में सड़को की सबसे कम लम्बाई पंचूकला जिले में हैं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार करेः

 

(i) अभिनेता ओमपुरी का जन्म अम्बाला में हुआ

(ii) इन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया है

(iii) भारतीय फिल्मों के साथ ही इन्होंने ब्रिटेन तथा अमेरिकी फिल्मों मे भी काम किया है

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) (i) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


फरीदाबाद में बहने वाली प्रमुख नदी हैः


A) यमुना
B) गंगा
C) चम्बल
D) ब्राह्मणी

View Answer

Related Questions - 5


बाबा शमकशाह का मेला कब और कहाँ आयोजित होता है?


A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में

View Answer