Question :

घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?


A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध

Answer : B

Description :


कौशल्या बाँध हरियाणा के पिंजौर जिले में स्थापित एक कृत्रिम बाँध है, जोकि घग्घर की सहायक नदी कौशल्या पर बना हुआ है। यह बाँध 2012 में बनकर तैयार हुआ था। यह बाँध मुख्यतः पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तैयार किया गया था।


Related Questions - 1


प्रदेश का कौन-सा नगर विश्व के मानचित्र में ‘धान का कटोरा’ तथा ‘हरियाणा का पेरिस’ जैसे उपनामों से जाना जाता है?


A) रोहतक
B) सोनीपत
C) फरीदाबाद
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा को उन्नत किस्म के प्रणाणित बीजों के प्रयोग करने में संपूर्ण भारत में कौन-सा स्थान प्राप्त है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शेख जमाल
D) शेख मुहम्मद तुर्क

View Answer

Related Questions - 4


बल्लभगढ़ की जाट रियासत का संस्थापक था।


A) गोपाल सिंह
B) हेम सिंह
C) महिपाल
D) मेघ सिंह

View Answer

Related Questions - 5


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer