Question :

घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?


A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध

Answer : B

Description :


कौशल्या बाँध हरियाणा के पिंजौर जिले में स्थापित एक कृत्रिम बाँध है, जोकि घग्घर की सहायक नदी कौशल्या पर बना हुआ है। यह बाँध 2012 में बनकर तैयार हुआ था। यह बाँध मुख्यतः पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तैयार किया गया था।


Related Questions - 1


जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किससे पशुओं का ‘हरियाणा’ नस्ल संबंधित है?


A) गाय
B) भैंस
C) भेड़
D) बकरी

View Answer

Related Questions - 3


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer

Related Questions - 4


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 5


किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?


A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer