घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?
A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध
Answer : B
Description :
कौशल्या बाँध हरियाणा के पिंजौर जिले में स्थापित एक कृत्रिम बाँध है, जोकि घग्घर की सहायक नदी कौशल्या पर बना हुआ है। यह बाँध 2012 में बनकर तैयार हुआ था। यह बाँध मुख्यतः पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तैयार किया गया था।
Related Questions - 1
सम्पूर्ण हरियाणा में मनरेगा का विस्तार किया गया है।
A) 1 जनवरी, 2008
B) 1 जुलाई, 2009
C) 1 जनवरी, 2010
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Related Questions - 3
वर्ष 2015 की सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा राज्य की मृत्यु दर कितनी है?
A) 7.1%
B) 7.9%
C) 6.9%
D) 8.0%
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22 | (i) अम्बाला-हरिद्वार |
B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65 | (ii) संगरुर-बावल |
C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71 | (iii) अम्बाला-पाली |
D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72 | (iv) अम्बाला-शिपकीला |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 5
महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?
A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं