Question :
A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध
Answer : B
घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?
A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध
Answer : B
Description :
कौशल्या बाँध हरियाणा के पिंजौर जिले में स्थापित एक कृत्रिम बाँध है, जोकि घग्घर की सहायक नदी कौशल्या पर बना हुआ है। यह बाँध 2012 में बनकर तैयार हुआ था। यह बाँध मुख्यतः पेयजल उपलब्ध कराने हेतु तैयार किया गया था।
Related Questions - 1
यमुनानगर जिले में चुहरपुर गाँव में 110 एकड़ क्षेत्र में कौन-सा पार्क विकसित किया जा रहा है?
A) चौधरी देवीलाल पार्क
B) चौधरी चरणसिंह पार्क
C) चौधरी देवीराम पार्क
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?
A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग
Related Questions - 3
पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?
A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
Related Questions - 5
हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना