कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?
A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी
Answer : C
Description :
यमुना नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में प्रवेश करती है। यह इस राज्य की एकमात्र सदानीरा नदी है तथा सर्प की चाल की तरह प्रवाहित होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है। कलेसर से सात किमी. दक्षिण बहते हुए यह एक गुम्फित (बेडिड) नदी का रुप धारण कर लेती है। दक्षिण की ओर बहती हुए यमुना नदी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद जिलों को छूती हुई हसनपुर नामक स्थान से राज्य की सीमा से दूर चली जाती है।
Related Questions - 1
हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?
A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
Related Questions - 4
असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?
A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।
A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं