Question :

कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

Answer : C

Description :


यमुना नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में प्रवेश करती है। यह इस राज्य की एकमात्र सदानीरा नदी है तथा सर्प की चाल की तरह प्रवाहित होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है। कलेसर से सात किमी. दक्षिण बहते हुए यह एक गुम्फित (बेडिड) नदी का रुप धारण कर लेती है। दक्षिण की ओर बहती हुए यमुना नदी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद जिलों को छूती हुई हसनपुर नामक स्थान से राज्य की सीमा से दूर चली जाती है।


Related Questions - 1


18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।


A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री थे-


A) भगवत दयाल शर्मा
B) राव वीरेन्द्र सिंह
C) बंसीलाल
D) बनारसीदास गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?


A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के किस शहर में दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया है?


A) रोहतक
B) भिवानी
C) हिसार
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 5


निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया

View Answer