कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?
A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी
Answer : C
Description :
यमुना नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में प्रवेश करती है। यह इस राज्य की एकमात्र सदानीरा नदी है तथा सर्प की चाल की तरह प्रवाहित होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है। कलेसर से सात किमी. दक्षिण बहते हुए यह एक गुम्फित (बेडिड) नदी का रुप धारण कर लेती है। दक्षिण की ओर बहती हुए यमुना नदी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद जिलों को छूती हुई हसनपुर नामक स्थान से राज्य की सीमा से दूर चली जाती है।
Related Questions - 1
‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?
A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात
Related Questions - 2
कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?
A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी
Related Questions - 3
स्लेट पत्थर का विशाल भंडार किस स्थान में मिलता है?
A) गुड़गाँव
B) कुण्ड
C) महेन्द्रगढ
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
बाबा शमकशाह का मेला कब और कहाँ आयोजित होता है?
A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में
Related Questions - 5
शाहबाद मारकण्डा कौन-सी नदी के किनारे पर बसा हुआ है?
A) मारकण्डा नदी
B) नालन्दा नदी
C) गोमती नदी
D) इनमें से कोई नहीं