Question :

कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

Answer : C

Description :


यमुना नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में प्रवेश करती है। यह इस राज्य की एकमात्र सदानीरा नदी है तथा सर्प की चाल की तरह प्रवाहित होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा बनाती है। कलेसर से सात किमी. दक्षिण बहते हुए यह एक गुम्फित (बेडिड) नदी का रुप धारण कर लेती है। दक्षिण की ओर बहती हुए यमुना नदी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत और फरीदाबाद जिलों को छूती हुई हसनपुर नामक स्थान से राज्य की सीमा से दूर चली जाती है।


Related Questions - 1


निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

View Answer

Related Questions - 2


पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?


A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस (शूटिंग) में किसने स्वर्ण पदक जीता है?


A) मानवजीत सिंह संधू
B) अनीश भनवाला
C) जीतू राय
D) संजीव राजपूत

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

View Answer