Question :

18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।


A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना

Answer : A

Description :


18 वर्ष तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने हेतु इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना का आरंभ किया गया। इस योजना के तहत सरकारी गैर-सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को भी शामिल किया गया है तथा इसके अंतर्गत 55 हजार स्कूली बच्चों एवं आँगनबाड़ी केन्द्रों को शामिल किया गया है। 


Related Questions - 1


राज्य सभा हेतु हरियाणा से कितने सदस्य चुने जाते हैं?


A) 5
B) 8
C) 6
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा एक लैण्डलॉक्ड (भूआवेष्ठित) राज्य है, जो निम्न के बीच स्थित हैः


A) 8 डिग्री 37 मिनट से 31 डिग्री 35 मिनट उत्तर
B) 24 डिग्री 26 मिनट से 27 डिग्री 28 मिनट उत्तर
C) 29 डिग्री 20 मिनट से 31 डिग्री 30 मिनट उत्तर
D) 27 डिग्री 37 मिनट से 30 डिग्री 55 मिनट उत्तर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 30 नवम्बर, 1980 को कहाँ प्रतिस्थापित किया गया?


A) हिसार
B) रोहतक
C) सिरसा
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 4


‘धिंकताणा करना’ मुहावरे का अर्थ क्या है?


A) हानि पहुँचना
B) नष्ट करना
C) गरीबी में दिन काटना
D) जबरदस्ती करना

View Answer

Related Questions - 5


जिला कुरुक्षेत्र में स्थिर ज्योतिसर सरोवर के समीप स्थित अक्षयवट के चारों ओर पक्के चबूतरे का निर्माण महाराज दरभंगा द्वारा कब करवाया गया था?


A) सन् 1924 में
B) सन् 1930 में
C) सन् 1932 में
D) सन् 1949 में

View Answer