Question :

माधोगढ़ का किला राज्य में कहाँ स्थित है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) महेन्द्रगढ़
D) झज्जर

Answer : C

Description :


माधोगढ़ का किला महेन्द्रगढ़ से 15 किमी. दूर सतनाली मार्ग पर अरावली पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियों के बीच सबसे ऊँची चोटी पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण राजस्थान के सवाई माधोसिंह के शासक माधोसिंह ने करवाया था। 


Related Questions - 1


कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?


A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस जिले में उप-तहसील हैं?


A) सोनीपत
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पृथ्वीराज द्वितीय के अभिलेख  (i) टोपरा
 B. कुषाणकालीन मूर्तियाँ  (ii) रोहतक
 C.  कुषाणकालीन सोने एवं चाँदी के  सिक्के  (iii) मीताथल
 D.  विग्रहराज चुतर्थ के अभिलेख  (iii) हाँसी

 

 

कूटः A    B    C    D


A) (ii) (iii) (iv) (i)
B) (iv (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018 में बागवानी फसलों के लिए कौन सी योजना शुरु की गई?


A) कृषि योजना
B) भावांतर भरपाई योजना
C) किसान योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-से हरियाणा के हिन्दी उपन्यासकार नहीं हैं?


A) रामपत यादव
B) उर्मि कृष्ण
C) रमेशचन्द्र जैन
D) मोहन चोपड़ा

View Answer