Question :

माधोगढ़ का किला राज्य में कहाँ स्थित है?


A) अम्बाला
B) करनाल
C) महेन्द्रगढ़
D) झज्जर

Answer : C

Description :


माधोगढ़ का किला महेन्द्रगढ़ से 15 किमी. दूर सतनाली मार्ग पर अरावली पर्वत श्रृंखला की पहाड़ियों के बीच सबसे ऊँची चोटी पर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण राजस्थान के सवाई माधोसिंह के शासक माधोसिंह ने करवाया था। 


Related Questions - 1


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में राज्य में कुल कितने साक्षर व्यक्ति हैं? (2011 के आँकड़ो के अनुसार)


A) 16904324
B) 17302464
C) 15903224
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer

Related Questions - 5


स्लेट पत्थर का विशाल भंडार किस स्थान में मिलता है?


A) गुड़गाँव
B) कुण्ड
C) महेन्द्रगढ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer