Question :
A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल
Answer : A
निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?
A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल
Answer : A
Description :
लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ। बाद में इनके पूर्वज अम्बाला में जा बसे थे। सरकार ने इन्हें सन् 1898 में ‘राय बहादुर’ और सन् 1904 में ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि प्रदान की। लाला मुरलीधर प्रथम राषट्रवादी व्यक्ति थे।
Related Questions - 1
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. भीम पुरस्कार | (i) हिन्दी साहित्य |
B. महर्षि वेदव्यास पुरस्कार | (ii) उर्दू पुरस्कार |
C. हाली पुरस्कार | (iii) कविता लेखन |
D. सूर सम्मान | (iv) खेल क्षेत्र में |
कूटः A B C D
A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (iv) (i) (ii) (iii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iv) (iii)
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में डिजिटल इंडिया की मुहिम में कितनी ऑनलाइन सेवाएँ लान्च की गई हैं?
A) 1 सेवा
B) 7 सेवाएँ
C) 5 सेवाएँ
D) 6 सेवाएँ
Related Questions - 3
पिपली नगर के मुख्य केन्द्र तथा कुरुक्षेत्र जाने वाले मार्ग पर कौन-सा पर्यटक स्थल है?
A) दमदमा छील
B) ऑसिस
C) किंग फिशर
D) पैराकीट
Related Questions - 4
12वीं पंचवर्षीय योजना में हरियाणा के लिए स्वीकृत कुल राशि है।
A) 35,000 करोड़
B) 70,000 करोड़
C) 80,000 करोड़
D) 90,000 करोड़
Related Questions - 5
22वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय सीनियर चैम्पियनशीप जीतने के बाद हरियाणा के किस खिलाड़ी को कॉमनवेल्थ गेम का टिकट मिला?
A) सिद्धार्थ यादव
B) सुनील सिंह
C) सिद्धार्थ सिंह
D) सोनू यादव