Question :

निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ। बाद में इनके पूर्वज अम्बाला में जा बसे थे। सरकार ने इन्हें सन् 1898 में ‘राय बहादुर’ और सन् 1904 में ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि प्रदान की। लाला मुरलीधर प्रथम राषट्रवादी व्यक्ति थे।


Related Questions - 1


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 3


‘गंगा-जमनी कण्ठी’ क्या है?


A) महिलाओं के हाथ में पहनने वाला आभूषण
B) महिलाओं के पैर में पहनने वाला आभूषण
C) त्यौहार पर दिया जाने वाला भोज
D) पुरुषों के गले का आभूषण

View Answer

Related Questions - 4


मारवाड़ी ढ़ंग की पगड़ी को क्या कहते हैं?


A) अंगरखा
B) साफा
C) पागड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किस नदी के आरम्भ में कन्नौज पर शक्तिहीन आयुध शासक का शासन था?


A) छठी
B) सातवीं
C) आठवीं
D) नौवीं

View Answer