Question :

निम्न में से किसे ब्रिटिस सरकार द्वारा ‘केसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था?


A) लाला मुरलीधर
B) चौधरी कृपाराम
C) पंडित श्रीराम शर्मा
D) सर शादीलाल

Answer : A

Description :


लाला मुरलीधर का जन्म सन् 1850 में पलवल में एक अग्रवाल कुटुम्ब में हुआ। बाद में इनके पूर्वज अम्बाला में जा बसे थे। सरकार ने इन्हें सन् 1898 में ‘राय बहादुर’ और सन् 1904 में ‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि प्रदान की। लाला मुरलीधर प्रथम राषट्रवादी व्यक्ति थे।


Related Questions - 1


भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?


A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल

View Answer

Related Questions - 2


कोश मीनारों का निर्माण किसने करवाया था?


A) शाहजहाँ
B) अकबर
C) शेरशाह सूरी
D) किशन सिंह

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन राज्य के आधुनिक साहित्यकारों में शामिल नहीं हैं?


A) गोरखनाथ
B) लखमीचन्द
C) दीपचन्द
D) अहमद बख्श थानेसरी

View Answer

Related Questions - 4


कहाँ की तहसीलदारी छोड़कर हीरसिंह चिनारिया ने प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) पटौदी रियासत
B) महेन्द्रगढ़ रियासत
C) जींद रियासत
D) दुजाना रियासत

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. NH-1  (i) पानीपत
 B. NH-10  (ii) रोहतक
 C. NH-71  (iii) झज्जर
 D. NH-22  (iv) पिंजौर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer