Question :

हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?


A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य

Answer : D

Description :


हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में लूर नृत्य होता है। हरियाणा के लोक नृत्य यहाँ की सांस्कृतिक परम्पराओं के प्रतीक है और विभिन्न अवसरों पर किए जाने वाले लोकनृत्य प्रदेश के लोगों की उमंग, उत्साह एवं उल्लास को दर्शाते हैं। 


Related Questions - 1


चौधरी देवीलाल का जन्म कहाँ हुआ था?


A) सिरसा
B) रोहतक
C) भिवानी
D) पंजाब

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नदी हैः


A) यमुना
B) घग्घर
C) सरस्वती
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हाल ही में हरियाणा में कहाँ पर हर्बल पार्क का उद्घाटन किया गया?


A) कैलरम गाँव
B) देवबन
C) पबनाबा गाँव
D) सिरसल गाँव

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer