Question :
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया
Answer : D
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया
Answer : D
Description :
अपने आर्थिक कारणों का हवाला देकर हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा न बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया था।
Related Questions - 1
पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?
A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में
Related Questions - 2
‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?
A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.
Related Questions - 3
पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला
Related Questions - 4
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 5
एक कम्पनी के रुप में हरियाणा पॉवर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) की स्थापना कब की गई?
A) वर्ष 1997
B) वर्ष 1991
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 1992