Question :

बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?


A) कैथल के परगने मंढार में
B) तावडू
C) जीन्द
D) पानीपत

Answer : B

Description :


राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार को इतिहास में उनके शौर्य और साहस के लिए जाना जाता है। 4 मार्च 1530 ई. को बाबर ने लाहौर से आगरा जाने का निश्चय किया। बाबर ने अली कुली हमदानी को मोहन सिंह मंढ़ार के गाँव भेजा। उन्हें वहाँ मुँह की खानी पड़ी।


Related Questions - 1


भिवानी में कौन-से मल्टी इन्टेलीजेन्स स्कूल की स्थापना की जा रही है?


A) मॉडल स्कूल
B) एस राधाकृष्णन स्कूल
C) कस्तूरबा गाँधी विद्यालय
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा केन्द्रीय खाघान्न भण्डार में सबसे अधिक अन्न देने वाले राज्यों में कौन-से नम्बर पर है?


A) दूसरे
B) पाँचवें
C) पहले
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?


A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005

View Answer

Related Questions - 5


कर्ण का किला कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) थानेसर
C) सोनीपत
D) हिसार

View Answer