Question :

बाबर कालीन राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार की रियासत हरियाणा में कहाँ पर थी?


A) कैथल के परगने मंढार में
B) तावडू
C) जीन्द
D) पानीपत

Answer : B

Description :


राजपूत शासक मोहन सिंह मंढ़ार को इतिहास में उनके शौर्य और साहस के लिए जाना जाता है। 4 मार्च 1530 ई. को बाबर ने लाहौर से आगरा जाने का निश्चय किया। बाबर ने अली कुली हमदानी को मोहन सिंह मंढ़ार के गाँव भेजा। उन्हें वहाँ मुँह की खानी पड़ी।


Related Questions - 1


रजिया बेगम की कब्र हरियाणा के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) पानीपत
C) जींद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 1956 में पंजाब और हरियाणा के लिए लागू क्षेत्रीय फॉर्मूला में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) पंजाब द्विभाषी राज्य है और हिंदी एवं पंजाबी इस राज्य की सरकारी भाषाएँ हैं
B) पंजाब राज्य में हिंदी क्षेत्र और पंजाबी क्षेत्र अलग-अलग होंगे
C) प्रत्येक क्षेत्र के अल्पसंख्यक वर्ग को पूरी सुरक्षा प्राप्त होगी
D) स्थानीय भाषाओं के विकास में कोई सहायता नहीं दी जाएगी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 15
B) 20
C) 21
D) 12

View Answer

Related Questions - 5


‘सूर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया गाय है?


A) शिक्षा
B) साहित्य
C) सेना
D) खेल

View Answer