Question :

बाँगर क्षेत्र में होली के मौसम में कौन-सा नृत्य होता है?


A) लूर नृत्य
B) डफ नृत्य
C) खोड़िया नृत्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा के बाँगर क्षेत्र में होली के मौसम में लूर नृत्य होता है। लूर नृत्य हरियाणा के सांस्कृतिक परम्पराओं का प्रतीक है और यह लोगों के उमंग, उत्साह एवं उल्लास को भी दर्शाता है। यह होली के विशेष अवसर पर आयोजित होता है। 


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?


A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%

View Answer

Related Questions - 2


राज्य का सबसे नवनिर्मित जिला है-


A) पलवल
B) मेवात
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 3


गुड़गाँव में चैत्र एवं आषाढ़ मास में प्रत्येक सोमवार और मंगलवार को निम्नलिखित में से कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता है?


A) बुद्धो माता का मेला
B) शिवजी का मेला
C) शीतला माता का मेला
D) मेला बाबा बढ़ा

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

View Answer

Related Questions - 5


बागवाला तालाब कौन-से जिले में है?


A) रेवाड़ी
B) रोहतक
C) जगाधरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer