Question :

करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?


A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर

Answer : C

Description :


करनाल जिले में अमीन नामक गाँव में अदिति का यह ऐतिहासिक और प्राचीन मन्दिर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इसी स्थान पर अदिति ने सूर्य को जन्म देने से पूर्व तपस्या की थी। आज भी पुत्र की कामना करने वाली स्त्रियाँ रविवार को इस मन्दिर में पूजा-अर्चना करने आती हैं। 


Related Questions - 1


‘जांद’ निम्नलिखित में से है।


A) वृक्ष
B) मिट्टी
C) पत्ती
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘फेयर प्ले स्कॉलरशिप’ कार्यक्रम के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमशः कितनी राशि दी जाती है?


A) 3,500,3,000 एवं 2,500 हजार रुपये
B) 1,000,1,500 एवं 2,000 हजार रुपये
C) 4,000,3,500 एवं 2,500 हजार रुपये
D) 1,800,2,000 एवं 2,500 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 3


ठेठ हिन्दी में ‘वाणियाँ’ किसने लिखी हैं?


A) चौरंगीनाथ
B) मस्तनाथ
C) सूरदास
D) हर्षवर्द्धन

View Answer

Related Questions - 4


निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?


A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


सोहनाकुंड कौन-से जिले में स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) पंचकूला
C) गुड़गाँव
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer