करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?
A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर
Answer : C
Description :
करनाल जिले में अमीन नामक गाँव में अदिति का यह ऐतिहासिक और प्राचीन मन्दिर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इसी स्थान पर अदिति ने सूर्य को जन्म देने से पूर्व तपस्या की थी। आज भी पुत्र की कामना करने वाली स्त्रियाँ रविवार को इस मन्दिर में पूजा-अर्चना करने आती हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही सुमेलित हैं?
पत्र/पत्रिका प्रकाशक/सम्पादक
A) हरियाणा तिलक - विजयानन्द
B) ज्योतिष – कीर्ति प्रकाश
C) ज्ञानोदय - ब्रह्मानन्द
D) चेतना – नानूराम वर्मा
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 3
हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?
A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्न में से कौन अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के संस्थापकों में से एक थे?
A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) राव तुलाराम
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Related Questions - 5
हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?
A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.