Question :

करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?


A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर

Answer : C

Description :


करनाल जिले में अमीन नामक गाँव में अदिति का यह ऐतिहासिक और प्राचीन मन्दिर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इसी स्थान पर अदिति ने सूर्य को जन्म देने से पूर्व तपस्या की थी। आज भी पुत्र की कामना करने वाली स्त्रियाँ रविवार को इस मन्दिर में पूजा-अर्चना करने आती हैं। 


Related Questions - 1


वर्ष 2016 के अनुसार हरियाणा में राज्य उच्च मार्ग की लम्बाई कितनी हैं?


A) 24,82 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?


A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में बड़े परिवहन बस डिपो कितने हैं?


A) 11
B) 14
C) 18
D) 22

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के राष्ट्रीय राजमार्ग नं.1 को करनाल से शाहबाद तक यातायात के लिए कब खोल दिया गया?


A) दिसम्बर, 1991 में
B) अक्टूबर, 1996 में
C) सितम्बर, 1998 में
D) सितम्बर, 1999 में

View Answer

Related Questions - 5


पूरन भगत एवं शाही लकड़हारा हरियाणा के कौन-से प्रसिद्ध गीत हैं?


A) स्वांग
B) संगीत
C) भजन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer