करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?
A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर
Answer : C
Description :
करनाल जिले में अमीन नामक गाँव में अदिति का यह ऐतिहासिक और प्राचीन मन्दिर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इसी स्थान पर अदिति ने सूर्य को जन्म देने से पूर्व तपस्या की थी। आज भी पुत्र की कामना करने वाली स्त्रियाँ रविवार को इस मन्दिर में पूजा-अर्चना करने आती हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’
Related Questions - 3
अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-
(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।
(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।
(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी
Related Questions - 4
व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?
A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
हरियाणा साहित्य अकादमी का प्रथम पुरस्कार (1991) किसे प्रदान किया गया?
A) श्री ओ पी कादयान
B) सोमेश शोकीन
C) ओमप्रकाश आदित्य
D) अशोक भाटिया