करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?
A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर
Answer : C
Description :
करनाल जिले में अमीन नामक गाँव में अदिति का यह ऐतिहासिक और प्राचीन मन्दिर स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि इसी स्थान पर अदिति ने सूर्य को जन्म देने से पूर्व तपस्या की थी। आज भी पुत्र की कामना करने वाली स्त्रियाँ रविवार को इस मन्दिर में पूजा-अर्चना करने आती हैं।
Related Questions - 1
लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000
Related Questions - 2
किस क्षेत्र में जाटवां नामक राजपूत के नेतृत्व में सितम्बर, 1192 के समय गोरी की सेना के साथ भयंकर युद्ध हुआ?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) महम
D) हाँसी
Related Questions - 3
जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?
A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों
Related Questions - 4
गुड़गाँव और बहादुरगढ़ में किस प्रकार के बर्तनों का उद्योग केन्द्रित है?
A) मिट्टी के बर्तन
B) चीनी के बर्तन
C) काँच के बर्तन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
1607 ई. में फरीदाबाद नगर की स्थापना किसके द्वारा की गई थी?
A) फिरोज शाह
B) मुबारक शाह
C) बाबा फरीद
D) मनसूब अली