बाबू परमानन्द हरियाणा मे किस पद पर आसीन रहे?
A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : B
Description :
बाबू परमानन्द हरियाणा के राज्यपाल थे। ये 19 जून, 2000 से 1 जुलाई, 2004 तक इस पद पर रहे। ये हरियाणा राज्य के 12वें राज्यपाल थे। हरियाणा में अब तक 16 राज्यपाल हुए हैं।
Related Questions - 1
1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?
A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद
Related Questions - 2
तोमर शासन काल की जानकारी किस ग्रन्थ में प्राप्त होती हैं?
A) यशस्तिलक चम्पू
B) हर्षचरित
C) राजतरंगिणी
D) कथाकोश
Related Questions - 3
न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।
सूची-। | सूची-।। |
A. सिरसा | (i) 438 |
B. भिवानी | (ii) 371 |
C. फतेहाबाद | (iii) 342 |
D. हिसार | (iv) 303 |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)
Related Questions - 4
निम्न में से किस नदी के बारे में किंवदन्ती हैं कि यह भृगु ऋषि की पत्नी द्विव्य पौलिमा के नेत्रों से निकली थी?
A) कृष्णावती नदी
B) इन्दौरी नदी
C) साहिबी नदी
D) दोहनान नदी
Related Questions - 5
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) ‘मसि कागज’ के सम्पादक डॉᵒ श्याम सखा श्याम है। यह एक विशिष्ट साहित्यिक पत्रिका है।
(ii) वर्ष 1930 में कीर्ति प्रसाद जैन के सम्पादन में ‘आत्माराम’ मासिक पत्र निकला।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं