Question :

बाबू परमानन्द हरियाणा मे किस पद पर आसीन रहे?


A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीश
B) राज्यपाल
C) मुख्यमंत्री
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : B

Description :


बाबू परमानन्द हरियाणा के राज्यपाल थे। ये 19 जून, 2000 से 1 जुलाई, 2004 तक इस पद पर रहे। ये हरियाणा राज्य के 12वें राज्यपाल थे। हरियाणा में अब तक 16 राज्यपाल हुए हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अनुसूचित जाति  (i) लोधा
 B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’  (ii) मिरासी
 C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’  (iii) बाजीगर

 

कूटः A     B      C


A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वर्ष 2011 में कितनी है?


A) 15.27%
B) 21.75%
C) 17.11%
D) 9.85%

View Answer

Related Questions - 3


कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?


A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। (नाम) सूची-।। (पद्धति)
 A. लहरिया ओढ़नी  (i) बँधाई पद्धति की रंगाई से तैयार
 B. डिमाच ओढ़नी  (ii) विवाह में चढ़ी रेशम ओढ़नी
 C. गुमटी  (iii) सूती कपड़े पर रेशमी बूँदियों वाली कढ़ाई की ओढ़नी
 D. छयामा  (iv) पीले पाठ का कढ़ा ओढ़ना

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iv) (i) (ii) (iii)
D) (iv) (i) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित जनवरी 2018 तक खुदरा मँहगाई दर कितनी रही?


A) 5.07%
B) 5.08%
C) 6%
D) 8%

View Answer