Question :

गोल बाँहों का पुराना रिवाज का कुर्ता क्या कहलाता है?


A) कुर्ता
B) पाग
C) कमरी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गोल बाँहों के पुराने रिवाज का कुर्ता को कुर्ता कहते हैं। यह हरियाणा में पुरुषों का परम्परागत पोशाक है।


Related Questions - 1


21वें राष्ट्रमंडल केल में अंकुर मित्तल शूटिंग में कौन सा पदक जीते हैं?


A) स्वर्ण
B) कांस्य
C) रजत
D) कोई पदक नहीं

View Answer

Related Questions - 2


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?


A) उत्तर-पूर्वी
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्वी
D) दक्षिण-पश्चिम

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में अपने बिजली उत्पादन संयन्त्रों से बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में कितने मेगावाट है?


A) 1800.60 मेगावाट
B) 1350.40 मेगावाट
C) 3256 मेगावाट
D) 1000.20 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 5


किस सन् में हरियाणा मराठों के अधिकार क्षेत्र में रहा?


A) 1757-58
B) 1857-58
C) 1756-57
D) 1867-68

View Answer