Question :

किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?


A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण

Answer : B

Description :


कुरु महाजनपद 16 महाजनपदों में से एक था। इसमें आधुनिक हरियाणा तथा दिल्ली का यमुना नदी के पश्चिम वाला भाग सम्मिलित था। इस महाजनपद की राजधानी इन्द्रप्रस्थ थी। पुराणों में वर्णित प्रसिद्ध राजा कुरु के नाम पर कुरुक्षेत्र का नाम पड़ा। वामन पुराण में यह उल्लेखित है कि द्वैतवन में राजा कुरु ने हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया था।


Related Questions - 1


हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?


A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किसानों की माँग पर नलकूपों की गहराई के आधार पर बिजली की कौन-सी प्रणाली पूरे प्रदेश में लागू की गई है?


A) स्टेव प्रणाली
B) विद्युत नापन प्रणाली
C) टेस्ट प्रणाली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा मे अनेकों ‘राम भजन’ किस गुरु ने लिखे हैं?


A) गुरु गोरखनाथ
B) जैतराम
C) ताऊ सांगी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किसने औरंगजेब के विरुद्ध विद्रोह किया?


A) साँवलिया मेव
B) हाथीसिंह बड़गूजर
C) नन्दराम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer