किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?
A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण
Answer : B
Description :
कुरु महाजनपद 16 महाजनपदों में से एक था। इसमें आधुनिक हरियाणा तथा दिल्ली का यमुना नदी के पश्चिम वाला भाग सम्मिलित था। इस महाजनपद की राजधानी इन्द्रप्रस्थ थी। पुराणों में वर्णित प्रसिद्ध राजा कुरु के नाम पर कुरुक्षेत्र का नाम पड़ा। वामन पुराण में यह उल्लेखित है कि द्वैतवन में राजा कुरु ने हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया था।
Related Questions - 1
हटकेश्वर का प्रसिद्ध मेला कब और कहाँ आयोजित किया जाता है?
A) जींद, श्रावण में
B) हिसार, भाद्रपद में
C) कासन, कार्तिक में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
जिला कुरुक्षेत्र में स्थित ‘बाबा काली कमली वाले का डेरा’ नामक धार्मिक स्थल के संस्थापक कौन थे?
A) स्वामी रामतीर्थ
B) श्री स्वामी विशुद्धानन्द महाराज
C) कामकोटि पीठ के शंकराचार्य
D) स्वामी परमानन्द महाराज
Related Questions - 3
पूरे हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण-जयंती किस दिन मनाई गई?
A) 28 दिसम्बर, 1935
B) 27 दिसम्बर, 1935
C) 24 दिसम्बर, 1935
D) इनमे से कोई नहीं
Related Questions - 4
राष्ट्रीय खेलों में कुश्ती का पहला भारतीय स्वर्ण जीतने वाला हरियाणा का पहलवान कौन था?
A) लीलाराम
B) चन्दगीराम
C) ईश्वर
D) दारा सिहं
Related Questions - 5
अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?
A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग