Question :

किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?


A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण

Answer : B

Description :


कुरु महाजनपद 16 महाजनपदों में से एक था। इसमें आधुनिक हरियाणा तथा दिल्ली का यमुना नदी के पश्चिम वाला भाग सम्मिलित था। इस महाजनपद की राजधानी इन्द्रप्रस्थ थी। पुराणों में वर्णित प्रसिद्ध राजा कुरु के नाम पर कुरुक्षेत्र का नाम पड़ा। वामन पुराण में यह उल्लेखित है कि द्वैतवन में राजा कुरु ने हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया था।


Related Questions - 1


हरियाणा में ‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 14 मई, 2005
B) 14 मई, 2002
C) 14 मई, 2008
D) 14 मई, 2006

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा जूडो का खिलाड़ी है?


A) सुमिल खरांगेर
B) सतीश कुमार
C) श्रीचन्द
D) ईश्वर सिंह

View Answer

Related Questions - 3


‘सूर पुरस्कार’ किस क्षेत्र में दिया गाय है?


A) शिक्षा
B) साहित्य
C) सेना
D) खेल

View Answer

Related Questions - 4


पीले पाट का कढ़ा ओढ़ना क्या कहलाता है?


A) छ्यामा
B) बोल
C) सोपली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘गंगा जल ठाणा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?


A) बल प्रदर्शन करना
B) शरारत करना
C) कसम खाना
D) तृप्त हो जाना

View Answer