Question :

किस पुराण की कथा के अनुसार राजा कुरु ने द्वैतवन में हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया?


A) मत्स्य पुराण
B) वामन पुराण
C) वायु पुराण
D) विष्णु पुराण

Answer : B

Description :


कुरु महाजनपद 16 महाजनपदों में से एक था। इसमें आधुनिक हरियाणा तथा दिल्ली का यमुना नदी के पश्चिम वाला भाग सम्मिलित था। इस महाजनपद की राजधानी इन्द्रप्रस्थ थी। पुराणों में वर्णित प्रसिद्ध राजा कुरु के नाम पर कुरुक्षेत्र का नाम पड़ा। वामन पुराण में यह उल्लेखित है कि द्वैतवन में राजा कुरु ने हल चलाकर कुरुक्षेत्र को आबाद किया था।


Related Questions - 1


किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. श्री जमिनी हरियाणवी  (i) रोहतक
 B. श्रीमती कमला कपूर  (ii) सोनीपत
 C. डॉक्टर राजबीर सिंह धनखड़  (iii) दिल्ली
 D. श्री धर्मपाल  (iv) फरीदाबाद

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (i) (iv) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


ग्लोबल वार्मिग के प्रभाव को कम करने के लिए दक्षिण हरियाणा राज्य में किन पौधों का बीजारोपण किया जाएगा?


A) नीम, पीपल, बरगद
B) महूआ, सागौन, शीशम
C) आम, नीम, जामुन
D) बरगद, नीम, सागौन

View Answer

Related Questions - 4


काबुली बाग मस्जिद कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) नारनौल
C) हथीन
D) थानेसर

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer