Question :

इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है?


A) हिसार
B) गुड़गाँव
C) करनाल
D) कुरुक्षेत्र

Answer : B

Description :


‘इण्डियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी’ भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित विश्वविद्यालय है, जिसकी स्थापना हरियाणा के गुड़गाँव जिले में हुई है। इस विश्वविद्यालय का क्रियान्वयन 2018-19 तक हो सकता है।


Related Questions - 1


जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।


A) फरीदाबाद
B) अम्बाला
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस ग्रन्थ के अनुसार प्रभाकरवर्द्धन की मुत्यु होने पर रानी यशोमती राजा की चिता में स्वयं को समर्पित कर सती हो गई?


A) मेघदूतम्
B) हर्षचरितम्
C) मालविकाग्निमित्रम्
D) राजतरंगिणी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-।

(जिला)

सूची-।।

(साक्षरता का प्रतिशत)

 A. अम्बाला  (i) 81.74%
 B. पानीपत  (ii) 80.29%
 C. रोहतक  (iii) 75.94%
 D. फरीदबाद  (iv) 81.74%

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (ii) (iv) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


‘पद्मिनी,’ ‘भूरा-बादल’, ’मोरध्वज’, ’प्रह्नाद’ आदि सांगों की रचना किसने की?


A) अहमद बख्श
B) बालकराम
C) सरुपचन्द
D) पंडित शंकर लाल

View Answer

Related Questions - 5


1943 में जिला भिवानी स्थापित टी.आई. मील में तैयार माल भारत के अतिरिक्त किस देश में भेजा जाता है?


A) बांग्लादेश
B) तुर्की
C) बेल्जियम
D) इन सभी देशों में

View Answer