Question :

हरियाणा के किस/किन जिले/जिलों के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (काण्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) अम्बाला
B) पंचकूला
C) यमुनानगर
D) से सभी

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने हेतु विश्व बैंक की सहायता से जलागम विकास परियोजना राज्य के अम्बाला, पंचकूला, यमुनानगर आदि जिलों में चलाई जा रही है। इसके लिए 200 करोड़ रुपये की विकास निधि बनाई गई है।


Related Questions - 1


प्रदेश में प्रचलित शकुन-अपशकुन में निम्नलिखित में से किसे अपशकुन माना जाता है?


A) खाली घड़ा
B) दूब के दर्शन
C) पैर का खुजलाना
D) भिस्ती का जल लिए मिलना

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की किस नस्ल की भैंसे सारे भारत में प्रसिद्ध हैं?


A) मुर्रा
B) तुरा
C) पुस्प
D) चस्सा

View Answer

Related Questions - 3


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।

(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।

(ii)  रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?


A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

View Answer