Question :

तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी किस ग्रन्थ से मिलती है?


A) तहकीक-ए-हिन्द
B) हर्षचरित
C) कादम्बरी
D) यशस्तिलक चम्पू

Answer : D

Description :


‘यशस्तिलक चम्पू’, जैन कवि सोमप्रभसूरि का दशम शदी के मध्यकाल की कृति है। इस ग्रन्थ का रचनाकाल 959 ई. है। इसी ग्रन्थ से तोमर शासकों के शासन काल में हरियाणा में व्यापार, कला एवं संस्कृति की उन्नति की जानकारी मिलती है।


Related Questions - 1


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?


A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शेख जमाल
D) शेख मुहम्मद तुर्क

View Answer

Related Questions - 4


प्रदेश में कुल साक्षर जनसंख्या कितनी है?


A) 16598988
B) 12093677
C) 17810882
D) 13258652

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन कौन-सा है?


A) रेवाड़ी
B) बहादुरगढ़
C) नरवाना
D) टोहाना

View Answer