Question :

सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह

Answer : C

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सन् 1885 ई. में बम्बई में की गई थी। इसके प्रथम अधिवेशन में 72 गणमान्य लोग बम्बई में उपस्थित थे। कांग्रेस का चौथा अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ था। इस अधिवेशन की अध्यक्षता ‘जॉर्ज यूले’ (जो कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष थे) ने किया था। इस अधिवेशन में हिसार के प्रतिनिधि के रुप में लाला लाजपत राय ने भाग लिया था।


Related Questions - 1


किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?


A) भीम पुरस्कार
B) हरियाणा साहित्य रत्न
C) जननायक देवीलाल पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


लोक सभा में चण्डीगढ़ के लिए कितना सीट आवंटित किया गया है?


A) 0
B) 1
C) 2
D) 3

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अति सघन वन  (i) 1,106 वर्ग किमी.
 B. मध्यम सघन वन  (ii) 453 वर्ग किमी.
 C.  खुला वन  (iii) 27 वर्ग किमी.

 

कूटः A  B  C


A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


राज्य में किस फस का सर्वाधिक उत्पादन होता है?


A) केला
B) अमरुद
C) आम
D) आँवला

View Answer

Related Questions - 5


इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?


A) सोनीपत
B) भिवानी
C) रोहतक
D) जीन्द

View Answer