सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?
A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह
Answer : C
Description :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सन् 1885 ई. में बम्बई में की गई थी। इसके प्रथम अधिवेशन में 72 गणमान्य लोग बम्बई में उपस्थित थे। कांग्रेस का चौथा अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ था। इस अधिवेशन की अध्यक्षता ‘जॉर्ज यूले’ (जो कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष थे) ने किया था। इस अधिवेशन में हिसार के प्रतिनिधि के रुप में लाला लाजपत राय ने भाग लिया था।
Related Questions - 1
कौरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारुप मानी जाती है?
A) खड़ी
B) अपभ्रंश
C) अवधी
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?
A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.
Related Questions - 3
हरियाणा के रामकृष्ण गोपाल वीर सेनानी मेरठ क्रांति के समय किस शहर के नायब कोतवाल थे?
A) मेरठ
B) मुजफ्फरनगर
C) दिल्ली
D) गाजियाबाद
Related Questions - 4
‘महाभारत’ की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?
A) सरस्वाती नदी के किनारे
B) बाणगंगा नदी के किनारे
C) सरयू नदी के किनारे
D) गंगा नदी के किनारे
Related Questions - 5
मानसिक रुप से अस्वस्थ तथा बहुमुखी विकलांग बच्चों, जिनकी उम्र 0-18 वर्ष तक है तथा जो सामान्य रुप से स्कूल या प्रशिक्षण केन्द्र जाने में असमर्थ हैं, के परिवार को प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता दी जाती है?
A) 200 रुपये
B) 300 रुपये
C) 400 रुपये
D) 500 रुपये