सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?
A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह
Answer : C
Description :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सन् 1885 ई. में बम्बई में की गई थी। इसके प्रथम अधिवेशन में 72 गणमान्य लोग बम्बई में उपस्थित थे। कांग्रेस का चौथा अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ था। इस अधिवेशन की अध्यक्षता ‘जॉर्ज यूले’ (जो कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष थे) ने किया था। इस अधिवेशन में हिसार के प्रतिनिधि के रुप में लाला लाजपत राय ने भाग लिया था।
Related Questions - 1
राज्य में स्वयं सहायता समूह के रुप में शुरु की गई ‘स्वयं सिद्धा योजना’ किस वर्ष प्रारम्भ हुई?
A) वर्ष 2002
B) वर्ष 2005
C) वर्ष 2004
D) वर्ष 2006
Related Questions - 2
सुमेलित करें
| झील | अवस्थिति |
| A. दमदमा झील | (i) फर्रुखनगर |
| B. कोटला झील | (ii) फरीदाबाद |
| C. बड़खल झील | (iii) गुड़गाँव |
| D. सुल्तानपुर झील | (iv) गुड़गाँव |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)
Related Questions - 3
पंडित श्रीराम शर्मा का ‘हरियाणा तिलक’ समाचार पत्र किस भाषा में निकलता था?
A) हिन्दी एवं उर्दू
B) अंग्रेजी एवं हिन्दी
C) पंजाबी एवं उर्दू
D) अग्रेजी एवं पंजाबी
Related Questions - 4
‘अकायदे-अजीम’ नामक हरियाणा गद्य पुस्तक किसने लिखी?
A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द
Related Questions - 5
21वें राष्ट्रमंडल खेल में हरियाणा के रजत पदक विजेताओं को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?
A) 25 लाख
B) 50 लाख
C) 75 लाख
D) 1 करोड़