Question :

सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह

Answer : C

Description :


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सन् 1885 ई. में बम्बई में की गई थी। इसके प्रथम अधिवेशन में 72 गणमान्य लोग बम्बई में उपस्थित थे। कांग्रेस का चौथा अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ था। इस अधिवेशन की अध्यक्षता ‘जॉर्ज यूले’ (जो कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष थे) ने किया था। इस अधिवेशन में हिसार के प्रतिनिधि के रुप में लाला लाजपत राय ने भाग लिया था।


Related Questions - 1


हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।


A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?


A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस

View Answer

Related Questions - 3


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 18
B) 15
C) 16
D) 20

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की गणना की जाती है।


A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

View Answer