सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?
A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह
Answer : C
Description :
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना सन् 1885 ई. में बम्बई में की गई थी। इसके प्रथम अधिवेशन में 72 गणमान्य लोग बम्बई में उपस्थित थे। कांग्रेस का चौथा अधिवेशन इलाहाबाद में हुआ था। इस अधिवेशन की अध्यक्षता ‘जॉर्ज यूले’ (जो कांग्रेस के प्रथम अंग्रेज अध्यक्ष थे) ने किया था। इस अधिवेशन में हिसार के प्रतिनिधि के रुप में लाला लाजपत राय ने भाग लिया था।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा प्रदेश हरियाणा के उत्तर में अवस्थित हैं?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान
Related Questions - 2
बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?
A) हौसी
B) सिरसा
C) दादरी
D) नारनौल
Related Questions - 3
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार वर्ष 2001-11 के मध्य हरियाणा की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या रही?
A) 15%
B) 25.12%
C) 19.90%
D) 24.60%
Related Questions - 4
यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?
A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन
Related Questions - 5
‘अकायदे-अजीम’ नामक हरयाणवी गद्य पुस्तक किसने लिखी?
A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द