Question :

कौरवी मूलतः किस मुख्य बोली का प्रारुप मानी जाती है?


A) खड़ी
B) अपभ्रंश
C) अवधी
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


कौरवी मूलतः खड़ी बोली का ही प्रारुप माना जाता है। हरियाणवी भाषा मुख्यतः इंडो-आर्यन शाखा की भाषा है। कौरवी बोली हरियाणा के कुरुक्षेत्र के आस-पास के क्षेत्र में बोली जाती है।


Related Questions - 1


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में ‘दैवीरक्षक योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 25 सितम्बर, 2002
B) 2 अक्टूबर, 2003
C) 2 अक्टूबर, 2005
D) 15 अगस्त, 2004

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. महात्मा बुद्ध की  मूर्तियाँ  (i) अग्रोहा
 B. सूर्य की मूर्ति  (ii) बाहणास
 C. शेषशय्या पर लेटे विष्णु की मूर्ति  (iii) फिजिलपुर

 

कूटः A      B     C    


A) (i) (ii) (iii)
B) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (ii)
D) (ii) (i) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


अमित पंघाल ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) जेवलिन थ्रो
B) कुश्ती
C) शूटिंग
D) बॉक्सिंग

View Answer

Related Questions - 5


भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?


A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer