Question :

हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?


A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से

Answer : A

Description :


हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर को भाखड़ा नहर से निकाला गया है, जबकि भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध बनाकर निकाला गया है। यह नहर टोहाना के समीप हरियाणा में प्रवेश करती है। इसी से जवाहरलाल नेहरु नहर निकाली गई है जो हरियाणा के सोनीपत जिले मे सिंचाई के प्रमुख स्रोत के रुप में जानी जाने वाली छोटी नहर परियोजना के रुप में ज्ञानत है।


Related Questions - 1


रोहतक में पंडित रामभज दत्त की अध्यक्षता में सम्मेलन का आयोजन कब हुआ था, जिसमें गाँधीजी के असहयोग आंदोलन को कार्य रुप देने का निर्णय लिया गया था?


A) जनवरी, 1919 में
B) नवम्बर, 1919 में
C) नवम्बर, 1920 में
D) सितम्बर, 1921 में

View Answer

Related Questions - 2


झज्जर में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई है?


A) इंदिरा गाँधी परियोजना
B) भिवानी परियोजना
C) हिसार परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


रबी की फसल भैण्डोली शौन्दकी कटाई की खुशी में कौन-सा मेला लगता है?


A) फूलडोल
B) गुगा नवमी
C) जन्माष्टमी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


‘शर्यणावत’ किस जिले का प्राचीन नाम था?


A) यमुनानगर
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सर्वप्रथम राष्ट्रपति शासन कब लागू हुआ?


A) वर्ष 1967 में
B) वर्ष 1977 में
C) वर्ष 1971 में
D) वर्ष 1972 में

View Answer