हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?
A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से
Answer : A
Description :
हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर को भाखड़ा नहर से निकाला गया है, जबकि भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध बनाकर निकाला गया है। यह नहर टोहाना के समीप हरियाणा में प्रवेश करती है। इसी से जवाहरलाल नेहरु नहर निकाली गई है जो हरियाणा के सोनीपत जिले मे सिंचाई के प्रमुख स्रोत के रुप में जानी जाने वाली छोटी नहर परियोजना के रुप में ज्ञानत है।
Related Questions - 1
जिला भिवानी में स्थित किस कस्बे को हरियाणा का सबसे बड़ा उपमण्डल होने का गौरव प्राप्त है?
A) लोहारु
B) चरखी दादरी
C) तोशाम
D) बादड़ा
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?
A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा
Related Questions - 3
रेलवे कैरिज एण्ड वैगन वर्कशॉप कहाँ स्थित है?
A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) रेवाड़ी
D) भिवानी
Related Questions - 4
हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?
A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त
Related Questions - 5
विश्व बैंक द्वारा हरियाणा की बिजली सुधार तथा पुनर्गठन की परियोजना के लिए कितने रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया है?
A) 10,000 करोड रुपये
B) 1,000 करोड रुपये
C) 2,400 करोड रुपये
D) 3,500 करोड रुपये