Question :
A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से
Answer : A
हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?
A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से
Answer : A
Description :
हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर को भाखड़ा नहर से निकाला गया है, जबकि भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध बनाकर निकाला गया है। यह नहर टोहाना के समीप हरियाणा में प्रवेश करती है। इसी से जवाहरलाल नेहरु नहर निकाली गई है जो हरियाणा के सोनीपत जिले मे सिंचाई के प्रमुख स्रोत के रुप में जानी जाने वाली छोटी नहर परियोजना के रुप में ज्ञानत है।
Related Questions - 1
व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?
A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
निम्न कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) अम्बाला के लाला मुरलीधर ने अपना रायबहादुरी का पद छोड़ा
B) गोकुलचन्द्र और नैनसुख दास ने ‘कुर्सी नसीनी मेडल’ सरकार को वापस किया
C) बहादुरगढ़ के रामचन्द्र प्रमुख छात्र नेता थे
D) हिसार, सिरसा और भिवानी के व्यापारियों ने विदेशी कपड़ा ने बेचने की सलाह को अस्वीकार कर दिया
Related Questions - 3
मृदा की उर्वरता की ह्रास का कारण हैः
A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है
Related Questions - 5
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%