Question :

हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?


A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से

Answer : A

Description :


हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर को भाखड़ा नहर से निकाला गया है, जबकि भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध बनाकर निकाला गया है। यह नहर टोहाना के समीप हरियाणा में प्रवेश करती है। इसी से जवाहरलाल नेहरु नहर निकाली गई है जो हरियाणा के सोनीपत जिले मे सिंचाई के प्रमुख स्रोत के रुप में जानी जाने वाली छोटी नहर परियोजना के रुप में ज्ञानत है।


Related Questions - 1


मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल कहाँ स्थित है?


A) भिवानी
B) पानीपत
C) कुरुक्षेत्र
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 2


थानेसर में कुल कितने देव मंदिर थे?


A) 100
B) 150
C) 200
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हिसार में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई हैं?


A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?


A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में

View Answer

Related Questions - 5


हडसन ने रोहतक को किस राज्य के अधीन किया?


A) भिवानी
B) सोनीपत
C) पटियाला
D) जीन्द

View Answer