Question :

हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर किस नहर से निकाली गई है?


A) भाखड़ा नहर से
B) भिवानी नहर से
C) गुडगाँव नहर से
D) यमुना नहर से

Answer : A

Description :


हरियाणा की जवाहरलाल नेहरु नहर को भाखड़ा नहर से निकाला गया है, जबकि भाखड़ा नहर सतलज नदी पर नांगल बाँध बनाकर निकाला गया है। यह नहर टोहाना के समीप हरियाणा में प्रवेश करती है। इसी से जवाहरलाल नेहरु नहर निकाली गई है जो हरियाणा के सोनीपत जिले मे सिंचाई के प्रमुख स्रोत के रुप में जानी जाने वाली छोटी नहर परियोजना के रुप में ज्ञानत है।


Related Questions - 1


राज्य सरकार द्वारा ब्लड बैंकों में किसकी जाँज अनिवार्य कर दी गई है?


A) हेपेटाइटिस-ए
B) हेपेटाइटिस-बी
C) हेपेटाइटिस-सी
D) हेपेटाइटिस-डी

View Answer

Related Questions - 2


रोहतक जिले की मिट्टी किस किस्म की है?


A) पथरीली
B) पीली मिट्टी
C) चिनकी एवं उपजाऊ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बल्लभगढ़ स्थित टायर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाने वाला कौन-सा कारखाना है?


A) फरीदाबाद कारखाना
B) गुडइयर कारखाना
C) यमुनानगर कारखाना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हथिनीकुण्ड बैराज परियोजना हरियाणा के किस जिले में संबंधित है?


A) यमुनानगर
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में पंचायत समितियों और जिला परिषदों को कितनी राशि का अनुदान दिया जा रहा है?


A) 30 लाख
B) 25 लाख
C) 35 लाख
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer