बल्लभगढ़ स्थित टायर उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाने वाला कौन-सा कारखाना है?
A) फरीदाबाद कारखाना
B) गुडइयर कारखाना
C) यमुनानगर कारखाना
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
गुडर्ईयर कारखाना हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थल में है। इस कारखाने में कार टायर का उत्पादन किया जाता है। इस कारखाने के टायर का व्यापार मध्य एशिया और यूरोप में भी होता है।
Related Questions - 1
हरियाणा राज्य की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई थी?
A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गाँधी
C) सरदार हुकूमसिंह
D) सर छोटूराम
Related Questions - 2
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
(i) उदयचन्द ने विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
(ii) मास्टर चन्दगीराम ने कुश्ती में दो बार हिन्द केसरी का खिताब प्राप्त किया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
19 वीं सदी में हरियाणा में खेतों की बुआई प्रायः किस दिन से प्रारम्भ होती थी?
A) सोमवार
B) किसी शुभ दिन
C) शुक्रवार
D) रविवार
Related Questions - 5
भिवानी में स्थित टेक्सटाइल मिल में तैयार किया गया कपड़ा और धागा निम्नलिखित में से किन देशों में निर्यात किया जाता है?
A) अरब देशों में
B) फ्रांस में
C) इटली में
D) इन सभी में