Question :

पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला

Answer : B

Description :


पद्मश्री सेठ किशनदास जी रोहतक जिले से सम्बन्ध रखते थे। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं विख्यात समाजसेवी स्वर्गीय सेठ किशनदास जी में समाज सेवा की अटूट भावना थी। रोहतक के विकास में सेठजी की अविस्मरणीय भूमिका है।


Related Questions - 1


हरियाणा-पंजाब सीमा आयोग का गठन कब किया गया?


A) 25 मई, 1968
B) 1 नवम्बर, 1968
C) 20 अप्रैल, 1966
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?


A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था का मुख्यालय स्थित है।


A) पंचकूला
B) करनाल
C) हिसार
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

View Answer