पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?
A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला
Answer : B
Description :
पद्मश्री सेठ किशनदास जी रोहतक जिले से सम्बन्ध रखते थे। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं विख्यात समाजसेवी स्वर्गीय सेठ किशनदास जी में समाज सेवा की अटूट भावना थी। रोहतक के विकास में सेठजी की अविस्मरणीय भूमिका है।
Related Questions - 1
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 2
शिवालिक की पहाड़ियों से कौन-सा पत्थर मिलता है?
A) चूना पत्थर
B) काला पत्थर
C) सफेद पत्थर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें
(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।
(ii) खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।
Related Questions - 5
वृद्ध तथा कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी परिचय पत्र द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली राज्य की महिलाओं को हरियाणा के अन्दर यात्रा करने पर टिकट दर का कितना प्रतिशत लाभ मिलता है?
A) 25%
B) 30%
C) 50%
D) 100%