Question :

पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला

Answer : B

Description :


पद्मश्री सेठ किशनदास जी रोहतक जिले से सम्बन्ध रखते थे। हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं विख्यात समाजसेवी स्वर्गीय सेठ किशनदास जी में समाज सेवा की अटूट भावना थी। रोहतक के विकास में सेठजी की अविस्मरणीय भूमिका है।


Related Questions - 1


सन् 1950 में चण्डीगढ़ नगर का प्लान किसने किया था?


A) कॉर्बूजियर ने
B) टॉम थूनस
C) अल्बर्ट मेयर ने
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?


A) विवाह गीत
B) जन्म गीत
C) सावन गीत
D) धार्मिक गीत

View Answer

Related Questions - 3


गुरुद्वारा राजघाट राज्य के किस जिले में स्थित है?


A) कैथल
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) गुरुग्राम

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. फिसैन्ट प्रजनन केन्द्र  (i) केरु
 B. रेड जंगल फाउल प्रजनन केन्द्र  (ii) भौर  सैदान
 C. मगरमच्छ प्रचनन  (iii) पिंजौर
 D. चिंकारा प्रजनन  (iv) मोरनी

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iii) (iv)
C) (iii) (ii) (i) (iv)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मैडिसिटी  (i) यमुनानगर
 B. पेपर सिटी  (ii) गुड़गाँव
 C. शुगर सिटी  (iii) पलवल
 D. अप्रैटस सिटी  (iv) अम्बाला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer