Question :

हरियाणा राज्य में पंचायत समितियों और जिला परिषदों को कितनी राशि का अनुदान दिया जा रहा है?


A) 30 लाख
B) 25 लाख
C) 35 लाख
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


पंचायत समिति ग्राम पंचायत और जिला परिषद् के मध्य की कड़ी होती है। हरियाणा राज्य में पंचायत समितियों और जिला परिषदों को 30 लाख अनुदान के रुप में दिया जा रहा है। पंचायत समिति को प्रशासनिक ब्लॉक भी कहते हैं। यह ग्राम पंचायत और जिला परिषद् के मध्य की कड़ी होती है।


Related Questions - 1


हरियाणा के एक बड़े भू-भाग को ‘श्रीकण्ठ’ जनपद कहा जाता था। यह नाम किस वंश के शासक ने दिया था?


A) नाग
B) पुष्यभूति
C) हुण
D) गुप्त

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्य प्रसिद्ध होने के कारण ‘धान का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?


A) हिसार जिला
B) कुरुक्षेत्र जिला
C) करनाल जिला
D) जींद जिला

View Answer

Related Questions - 4


1809 ई. में बुंगेल सिंह की मुत्यु के बाद छछरौली रियासत पर जोधसिंह ने अधिकार कर लिया। जोधसिंह किस रियासत का शासक था?


A) रानिया
B) बलावली
C) जीन्द
D) कलसिया

View Answer

Related Questions - 5


नारनौल से करीब दस किमी. दूर गाँव धरसू में किस प्रसिद्ध संत की दरगाह स्थित है?


A) हजरत शाह कलमुद्दीन हमज़ारीपीर हुसैन
B) मीर शाह (बाबा शाहखान)
C) शेख निजामुद्दीन
D) शेख जुनैद

View Answer