निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाडियों का सर्वोच्च शिखर है?
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
मोरनी पहाडियों की सर्वोच्च चोटी ‘कारोह (Karoh)’ है। इसकी ऊँचाई 1499 मीᵒ है। यह पहाड़ी पंचकूला से 30 कि मीᵒ दूर उच्च शिवालिक श्रेणी में स्थित है। हरियाणा के उत्तरी-पूर्वी भाग में शिवालिक श्रेणी का विस्तार है। ऊँचाई के आधार पर इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। (1) उच्च शिवालिक श्रेणियाँ (600 मीटर से अधिक ऊँचाई वाली) एवं (2) निम्न शिवालिक श्रेणियाँ (400-600 मीᵒ की उँचाई तक)।
Related Questions - 1
किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?
A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा स्थान सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित नहीं है?
A) हिसार
B) भिवानी
C) कैथल
D) फरीदाबाद
Related Questions - 3
निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii) 2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
लाला लाजपत राय की शिक्षा-दीक्षा कहाँ हुई थी?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश
Related Questions - 5
1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?
A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद