निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाडियों का सर्वोच्च शिखर है?
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
मोरनी पहाडियों की सर्वोच्च चोटी ‘कारोह (Karoh)’ है। इसकी ऊँचाई 1499 मीᵒ है। यह पहाड़ी पंचकूला से 30 कि मीᵒ दूर उच्च शिवालिक श्रेणी में स्थित है। हरियाणा के उत्तरी-पूर्वी भाग में शिवालिक श्रेणी का विस्तार है। ऊँचाई के आधार पर इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। (1) उच्च शिवालिक श्रेणियाँ (600 मीटर से अधिक ऊँचाई वाली) एवं (2) निम्न शिवालिक श्रेणियाँ (400-600 मीᵒ की उँचाई तक)।
Related Questions - 1
किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?
A) भीम पुरस्कार
B) हरियाणा साहित्य रत्न
C) जननायक देवीलाल पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री पुरस्कार
Related Questions - 2
राव तुलाराम का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?
A) रानिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) नसीरपुर
Related Questions - 3
सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई?
A) लगभग 1720 ई. में
B) लगभग 1730 ई. में
C) लगभग 1740 ई. में
D) लगभग 1750 ई. में
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सी मृदा को ‘डाकर’ के नाम से जाना जाता है?
A) गिरिपदीय मृदा
B) हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) भारी मृदा
Related Questions - 5
वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?
A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%