Question :

निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाडियों का सर्वोच्च शिखर है?


A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मोरनी पहाडियों की सर्वोच्च चोटी ‘कारोह (Karoh)’ है। इसकी ऊँचाई 1499 मीᵒ है। यह पहाड़ी पंचकूला से 30 कि मीᵒ दूर उच्च शिवालिक श्रेणी में स्थित है। हरियाणा के उत्तरी-पूर्वी भाग में शिवालिक श्रेणी का विस्तार है। ऊँचाई के आधार पर इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। (1) उच्च शिवालिक श्रेणियाँ (600 मीटर से अधिक ऊँचाई वाली) एवं (2) निम्न शिवालिक श्रेणियाँ (400-600 मीᵒ की उँचाई तक)।


Related Questions - 1


प्रदेश में खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 128
B) 130
C) 125
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस जिले में कम्बल, टेबल मैट, चादरें और पर्दे निर्मित होते हैं?


A) पानीपत
B) लाडवा
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस नृत्य में भक्त स्वयं को जंजीरों से पीटते हैं?


A) गणसौर नृत्य
B) छड़ी नृत्य
C) गूगा नृत्य
D) सांग नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


निम्न को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सलोणी उत्सव  (i) भाई-बहन का उत्सव
 B. निर्जाला ग्यास  (ii) स्त्रियों का त्यौहार
 C. गूगा नौमी जन्माष्टमी  (iii) कृष्णा के अगले दिन
 D. फाग  (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 5


इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है?


A) हिसार
B) गुड़गाँव
C) करनाल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer