Question :

निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाडियों का सर्वोच्च शिखर है?


A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मोरनी पहाडियों की सर्वोच्च चोटी ‘कारोह (Karoh)’ है। इसकी ऊँचाई 1499 मीᵒ है। यह पहाड़ी पंचकूला से 30 कि मीᵒ दूर उच्च शिवालिक श्रेणी में स्थित है। हरियाणा के उत्तरी-पूर्वी भाग में शिवालिक श्रेणी का विस्तार है। ऊँचाई के आधार पर इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। (1) उच्च शिवालिक श्रेणियाँ (600 मीटर से अधिक ऊँचाई वाली) एवं (2) निम्न शिवालिक श्रेणियाँ (400-600 मीᵒ की उँचाई तक)।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


साक्षरता दर के अनुसार निम्नलिखित मे से कौन-सा विकल्प आरोही क्रम में है?


A) फरीदाबाद, अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला
B) अम्बाला, फरीदाबाद, पंचकूला, रेवाड़ी
C) रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद, अम्बाला
D) अम्बाला, रेवाड़ी, पंचकूला, फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 1966 ई. में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) पंडित श्रीराम शर्मा
B) राजाराम शास्त्री
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer