निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाडियों का सर्वोच्च शिखर है?
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
मोरनी पहाडियों की सर्वोच्च चोटी ‘कारोह (Karoh)’ है। इसकी ऊँचाई 1499 मीᵒ है। यह पहाड़ी पंचकूला से 30 कि मीᵒ दूर उच्च शिवालिक श्रेणी में स्थित है। हरियाणा के उत्तरी-पूर्वी भाग में शिवालिक श्रेणी का विस्तार है। ऊँचाई के आधार पर इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। (1) उच्च शिवालिक श्रेणियाँ (600 मीटर से अधिक ऊँचाई वाली) एवं (2) निम्न शिवालिक श्रेणियाँ (400-600 मीᵒ की उँचाई तक)।
Related Questions - 1
हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?
A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम
Related Questions - 2
कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?
A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली
Related Questions - 3
प्रदेश में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?
A) तितरम (कुरुक्षेत्र)
B) ओढ़ा (सिरसा)
C) देवराला (भिवानी)
D) उपर्युक्त सभी में
Related Questions - 4
सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?
A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह
Related Questions - 5
‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?
A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु