Question :
A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली
Answer : A
कौन चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर के विरुद्ध युद्ध की तैयारी कर रहा था?
A) हसन खाँ मेवाती
B) नाहर खाँ
C) हमीद खाँ सारंगवानी
D) मोहम्मद उगली
Answer : A
Description :
हसन खाँ मेवाती चित्तौड़ के शासक संग्राम सिंह को अपना बड़ा भाई मानता था। इसलिए वह संग्राम सिंह के साथ मिलकर बाबर को भारत से खदेड़ने के लिए तैयारी कर रहा था, लेकिन उसकी यह योजना सफल नहीं हो पाई।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। (फूड पार्क) |
सूची-।। (जिला) |
A. नरवाना | (i) अम्बाला |
B. शाहा | (ii) जींद |
C. राई | (iii) सिरसा |
D. डबवाली | (iv) सोनीपत |
कूटः A B C D
A) (ii) (iii) (i) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)
Related Questions - 3
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी
Related Questions - 4
12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?
A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त
Related Questions - 5
हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?
A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.