Question :

महाभारत काल से चला आ रहा नृत्य है।


A) धमाल नृत्य
B) मंजीरा नृत्य
C) झूमर नृत्य
D) फाग नृत्य

Answer : A

Description :


महाभारत काल से चला आ रहा धमाल नृत्य है। प्रदेश में पुरुषों का धमाल नामक बहुत प्रसिद्ध नृत्य है। यह नृत्य महेन्द्रगढ़ एवं झज्जर में बहुत लोकप्रिय है और चाँदनी रात में खुले मैदान में इसका आयोजन होता है।


Related Questions - 1


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. अबुबशहर वन्यजीव अभयारण्य  (i) जींद
 B. बीर बारा वन अभयारण्य  (ii) यमुनानगर
 C.  भिण्डावास वन्यजीव अभयारण्य  (iii) झज्जर
 D.  कलेसर वन्यजीव अभयारण्य  (iii) सिरसा

 

कूटः A    B    C    D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv (i) (iii) (ii)
C) (ii) (iii) (i) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है?


A) बहादुरगढ़
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 5


आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?


A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12

View Answer