Question :

हरियाणा में कुल कितने डाकघर हैं?


A) 2,000
B) 2,649
C) 2,695
D) 2,800

Answer : B

Description :


हरियाणा राज्य में कुल डाकघरों की संख्या 2,649 हैं, भारत में लगभग 1.5 लाख डाकघर हैं। भारत में कुल डाकघरों का लगभग 89% ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित है। भारत में डाकघर की व्यवस्था लॉर्ड-डलहौजी के समय में शुरु की गई।


Related Questions - 1


हिन्दी के समर्थन में सत्याग्रह आंदोलन से सबसे प्रभावित जिले थे।


A) रोहतक, हिसार
B) सिरसा, फतेहाबाद
C) पंचकूला, यमुनानगर
D) महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


1857 ई. की क्रान्ति के समय विभिन्न क्षेत्रों के नेतृत्वकर्ताओं को उनके क्षेत्रों से सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. पानीपत  (i) इमाम अली कलन्दर
 B. रोहतक  (ii) बिसारत अली
 C. हिसार  (iii) मोहम्मद आजिम
 D. अम्बाला  (iv) मोहन सिंह

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की गणना की जाती है।


A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन-सा है?


A) अर्जुन पुरस्कार
B) भीम पुरस्कार
C) एकलव्य पुरस्कार
D) द्रोण पुरस्कार

View Answer