Question :

प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

Answer : D

Description :


भगवतीदास का जन्म हरियाणा राज्य के अम्बाला जिले में हुआ। ये प्रसिद्ध जैन साहित्यकार थे। इन्होंने 25 से अधिक कृतियों की रचना की है। जो अजमेर के भट्टारकीय शास्त्र भंडार में सुरक्षित रखी गई हैं। जिनमें भगवतीदास की मुख्य रचना सीता सुत, जोगीरासा, मधुबिन्दुक, चौपाई आदि हैं। 


Related Questions - 1


छान्दस भाषा के तुरंत बाद विकसित नई भाषा का क्या नाम था?


A) शौरसेनी
B) औदिच्च
C) अहीरवाटी
D) बंगरु

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन है?


A) मनु भाकर
B) राज्यवर्धन सिंहर राठौर
C) अभिनव बिन्द्रा
D) अनीश भनवाला

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में कितने लाइसेन्सशुदा ब्लड बैंक हैं?


A) 15
B) 3
C) 55
D) 63

View Answer

Related Questions - 4


न्यूनतम घनत्व वाले जिलों को सुमेलित कीजिए।

 

सूची-। सूची-।।
 A. सिरसा  (i) 438
 B. भिवानी  (ii) 371
 C. फतेहाबाद  (iii) 342
 D. हिसार  (iv) 303

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (i) (iv) (ii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 5


राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।


A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव

View Answer