Question :

प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

Answer : D

Description :


भगवतीदास का जन्म हरियाणा राज्य के अम्बाला जिले में हुआ। ये प्रसिद्ध जैन साहित्यकार थे। इन्होंने 25 से अधिक कृतियों की रचना की है। जो अजमेर के भट्टारकीय शास्त्र भंडार में सुरक्षित रखी गई हैं। जिनमें भगवतीदास की मुख्य रचना सीता सुत, जोगीरासा, मधुबिन्दुक, चौपाई आदि हैं। 


Related Questions - 1


हरियाणा की कितनी विधान सभा सीटें है?


A) 70
B) 85
C) 90
D) 95

View Answer

Related Questions - 2


राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?


A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा

View Answer

Related Questions - 3


ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?


A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो

View Answer

Related Questions - 4


गुहला किस जिले की एक महत्त्वपूर्ण तहसील है?


A) कैथल
B) कुन्जपुरा
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पृथक् राज्य के रुप में हरियाणा की प्रथम जनगणना कब हुई?


A) वर्ष 1961 में
B) वर्ष 1971 में
C) वर्ष 1951 में
D) वर्ष 1981 में

View Answer