Question :
A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला
Answer : D
प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?
A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला
Answer : D
Description :
भगवतीदास का जन्म हरियाणा राज्य के अम्बाला जिले में हुआ। ये प्रसिद्ध जैन साहित्यकार थे। इन्होंने 25 से अधिक कृतियों की रचना की है। जो अजमेर के भट्टारकीय शास्त्र भंडार में सुरक्षित रखी गई हैं। जिनमें भगवतीदास की मुख्य रचना सीता सुत, जोगीरासा, मधुबिन्दुक, चौपाई आदि हैं।
Related Questions - 1
मानेसर में राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र की स्थापना कब की गई?
A) वर्ष 1977
B) वर्ष 1997
C) वर्ष 2007
D) वर्ष 1987
Related Questions - 2
‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?
A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800
Related Questions - 3
लाड़वा रियासत में निम्न में से किसके द्वारा विद्रोह किया गया?
A) राजा अजीत सिंह
B) सरदार भागल सिंह
C) राजा हरनाम सिंह
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
जिला रोहतक में स्थित महम नामक कस्बे का पुनः निर्माण बनिया जाति के पेशोरा नामक व्यक्ति द्वारा कब करवाया गया था?
A) सन् 1266 में
B) सन् 1295 में
C) सन् 1298 में
D) सन् 1299 में
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।